'पलटन' का पोस्टर
सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जे.पी. दत्ता एक बार फिर वॉर-ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे है। 2006 में अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या की 'उमराव जान' के बाद अब निर्देशक नई फिल्म ला रहे है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'पलटन' का पहला शानदार पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म भी वॉर आधारित होगी।
इस पहले लुक में दिखाया गया है कि सेना के जवानों का एक दल एक अजीब से रास्ते पर जा रहा है। इसमें एक टैगलाइन भी दी गई है, 'ब्रदर टू माई राइट, ब्रदर टु माई लेफ्ट, टुगेदर वी स्टैंड, टुगेदर वी फाइट'। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 'पलटन' में कई सितारे नजर आएंगे। सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' भी इंडो-चीन पर आधारित है।
JP Dutta unveils the logo of his war drama #Paltan... Directed by JP Dutta, the film goes on floors later this year... 2018 release... Logo: pic.twitter.com/fFXxAjsIXS
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2017
और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!
जे.पी. दत्ता ने एक बयान में कहा, 'अब समय आ गया है कि एक नई कहानी बताई जाए। मैं 'पलटन' को पेश कर रहा हूं। यह फिल्म और इसका विषय मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।'
जे.पी. फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी और यह 2018 में रिलीज की जाएगी।
और पढ़ें: रवीना टंडन ने पूछा- मैंने साड़ी पहनी है, क्या मुझे भक्त या संघी कहा जाएगा?
Source : News Nation Bureau