जोनिता गांधी ने क्रिसमस पर रिलीज किया ये नया सॉन्ग

जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) ने इस गाने के लिए संगीतकार डेविड जोसेफ और आलोक मेरविन के साथ काम किया है

जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) ने इस गाने के लिए संगीतकार डेविड जोसेफ और आलोक मेरविन के साथ काम किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
jonita gandhi

जोनिता गांधी ने पेश किया 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन( Photo Credit : फोटो- @jonitamusic Instagram)

फेमस सिंगर जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) जश्न के मूड में हैं. उन्होंने जश्न के मूड वाले लोगों के लिए 'दिस क्रिसमस' का एक नया वर्जन लॉन्च किया है. जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) ने इस गाने के लिए संगीतकार डेविड जोसेफ और आलोक मेरविन के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, 'क्रिसमस हमेशा साल का विशेष समय रहता है. खासकर कि तब जब आप कनाडा में बढ़े हुए हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जा रहे हैं, हर रेडियो स्टेशन और मॉल में नवंबर के अंत से क्रिसमस तक बिना रुके क्रिसमस के गाने चलाते हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के पहले Photoshoot की तस्वीरें हुईं वायरल, एक्ट्रेस को पहचानना है मुश्किल

यह भी पढ़ें: क्रिसमस की तैयारी में जुटीं ताहिरा कश्यप ने शेयर किया Video

जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) ने आगे कहा, 'क्रिसमस के समय एक अलग ही खुशी रहती है और इस साल तो ये और भी खास है कि हम कैसे दुनिया में खुशी फैला सकते हैं. इसलिए मैंने संगीत के जरिए ऐसा करने का सोचा. 2 अविश्वसनीय संगीतकारों डेविड और आलोक के साथ 90 के दशक के 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन लॉन्च किया. मुझे खुशी है कि हम एक साथ वीडियो भी शूट कर पाए. मुझे आशा है कि जितना मजा मुझे ये गाना करने में आया, वैसा ही आनंद आपको इसे सुनकर मिलेगा.' गाना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

Source : IANS

Christmas Jonita Gandhi
Advertisment