जोनास ब्रदर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा का पहला म्यूजिक Video हुआ Viral

प्रियंका और निक ने पिछले साल जोधपुर में एक-दूसरे का हाथ थामा था. दोनों ने दो रीति-रिवाज से शादी की थी.

प्रियंका और निक ने पिछले साल जोधपुर में एक-दूसरे का हाथ थामा था. दोनों ने दो रीति-रिवाज से शादी की थी.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जोनास ब्रदर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा का पहला म्यूजिक Video हुआ Viral

Jonas Brothers के साथ J Sisters (इंस्टाग्राम फोटो)

प्रियंका चोपड़ा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलिवुड में भी छाई हुई हैं. 'बे वॉच' के बाद वह 'इजन्ट इट रोमांटिक' में नजर आईं. अब उनके तीसरे प्रोजेक्ट का वीडियो भी सामने आ चुका है. यह वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि ये 'देसी गर्ल' के पति निक जोनास और उनके भाईयों पर फिल्माया गया है.

Advertisment

जोनास ब्रदर्स ने एक बार फिर से सिंगिंग की दुनिया में वापसी की है. उनका वीडियो Sucker रिलीज हो गया है. इसमें प्रियंका के अलावा निक, जो, डेनियल और सोफी भी हैं.

ये भी पढ़ें: Luka Chuppi Movie Review : कॉमेडी के फुल डोज से भरी कार्तिक-कृति की 'लुका-छुपी' का पढ़ें रिव्यू 

बता दें कि प्रियंका और निक ने पिछले साल जोधपुर में एक-दूसरे का हाथ थामा था. दोनों ने दो रीति-रिवाज से शादी की थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका बहुत जल्द 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी लीड रोल में हैं.

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Jonas Brothers
Advertisment