अभिनेता अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में अरशद वारसी की भूमिका को दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले सीक्वल में अरशद वारसी का अभिनय देख उन्हें यह किरदार निभाना आसान रहा। वर्ष 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अरशद के अभिनय को सराहा गया था। इसके लिए उन्हें हिंदी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए ज्यादा तैयारी नहीं की और निर्देशक सुभाष कपूर ने जो कहा वहीं किया।
अक्षय ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने किरदार के लिए अधिक तैयारी नहीं की क्योंकि मैं उत्तर भारत से हूं और मेरी भाषा उत्तर प्रदेश जैसी है और हिंदी पर मेरी पकड़ अच्छी है।"
ये भी पढ़ें: बराक ओबामा इन दिनों कुछ तरह से पूरे कर रहे हैं अपने शौक
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म के पहले भाग में जॉली का किरदार निभाने वाले अरशद ने मेरे लिए इसे निभाना काफी आसान कर दिया। मुझे पहले से पता था कि मैं यह किरदार कैसे निभाने वाला हूं। वहीं मेरे निर्देशक जो एक राजनीतिक पत्रकार रहे हैं उन्हें काफी अनुभव है तो मैंने उनका अनुसरण किया।"
अक्षय ने अपनी आने वाली का पोस्टर और अपनी कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
A photo posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Feb 7, 2017 at 11:35pm PST
Because justice delayed is justice denied! Just #2DaysToJollyLLB2
A photo posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Feb 7, 2017 at 8:29pm PST
यह भी पढ़ें- In Pics: तो क्या सच में बिग बॉस 10 की इस कंटेस्टेंट से मनवीर गुर्जर करना चाहते हैं शादी!
अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा, "हमने फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की और हमें यह काफी पसंद आया। शूटिंग के दौरान हमें कोई परेशानी नहीं हुई, यह काफी अच्छी जगह है। मैंने अपनी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' की शूटिंग मथुरा में की है, वहां भी हमें कोई परेशानी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: मनमोहन पर हमला, नोटबंदी की तारीफ और क्या कहा पीएम मोदी ने, 10 प्वाइंट्स में समझें
Source : News Nation Bureau