'सरफरोश 2' में आमिर खान की जगह लेंगे जॉन अब्राहम, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

जॉन आजकल देशभक्ति या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ही फिल्म कर रहे है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'सरफरोश 2' में आमिर खान की जगह लेंगे जॉन अब्राहम, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

आमिर खान की जगह इस बार जॉन अब्राहम लेंगे

आमिर खान, सोनाली बेंद्रे और नसीरउद्दीन शाह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सरफरोश' के अगले सीक्वल में जॉन अब्राहम नजर आने वाले है। निर्देशक जॉन मैथ्यू 'सरफरोश 2' बनाने वाले है। जिसमें आमिर खान की जगह इस बार जॉन अब्राहम लेंगे।

Advertisment

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉन ने कहा, 'जॉन मैथ्यू मट्टन और मैं इसे को-प्रोड्यूज कर रहे है। हम अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है, लेकिन हां मैं इसे कर रहा हूं। हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में सोच रहे है। वह एक ऐसे निर्देशक है जिनके घर मैं सरफरोश देखने के बाद गया और कहा 'क्या फिल्म है।'

जॉन आजकल देशभक्ति या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ही फिल्म कर रहे है। इससे पहले उनकी पोखरण पर आधारित फिल्म 'परमाणु' आ चुकी है। जिसके दर्शकों ने काफी सराहा भी है। इसी साल 15 अगस्त को उनकी फिल्म 'सत्यमेव जयते' भी आने वाली है, जो बाटला हाउस पर केंद्रित है। उसके अलावा वह 'रॉ' में भी काम कर रहे है जो एक जासूसी थ्रिलर है।

इसे भी पढ़ें: कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे का ये लुक कर देगा आपको दंग

Source : News Nation Bureau

Sarfarosh Sarfarosh 2 Aamir Khan John Abraham Sonali Bendre
      
Advertisment