/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/05/amirjohn-90.jpg)
आमिर खान की जगह इस बार जॉन अब्राहम लेंगे
आमिर खान, सोनाली बेंद्रे और नसीरउद्दीन शाह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सरफरोश' के अगले सीक्वल में जॉन अब्राहम नजर आने वाले है। निर्देशक जॉन मैथ्यू 'सरफरोश 2' बनाने वाले है। जिसमें आमिर खान की जगह इस बार जॉन अब्राहम लेंगे।
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉन ने कहा, 'जॉन मैथ्यू मट्टन और मैं इसे को-प्रोड्यूज कर रहे है। हम अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है, लेकिन हां मैं इसे कर रहा हूं। हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में सोच रहे है। वह एक ऐसे निर्देशक है जिनके घर मैं सरफरोश देखने के बाद गया और कहा 'क्या फिल्म है।'
A post shared by John Abraham (@john.aabraham) on Aug 4, 2018 at 4:05pm PDT
जॉन आजकल देशभक्ति या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ही फिल्म कर रहे है। इससे पहले उनकी पोखरण पर आधारित फिल्म 'परमाणु' आ चुकी है। जिसके दर्शकों ने काफी सराहा भी है। इसी साल 15 अगस्त को उनकी फिल्म 'सत्यमेव जयते' भी आने वाली है, जो बाटला हाउस पर केंद्रित है। उसके अलावा वह 'रॉ' में भी काम कर रहे है जो एक जासूसी थ्रिलर है।
इसे भी पढ़ें: कैंसर का इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे का ये लुक कर देगा आपको दंग
Source : News Nation Bureau