New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/24/john1548264136618x347980x449-14.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' जैसी सफल फिल्में देने के बाद जॉन अब्राहम (John abraham) जल्द ही एक और देशभक्ति वाली फिल्म में नजर आएंगे. जॉन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' का पोस्ट रिलीज कर दिया है. मुंह में सिगरेट लगाए हुए जॉन का लुक 70 के दशक के हीरो की तरह लग रहा है.
जॉन ने अपना ये लुक ट्विटर पर रिवील करते हुए लिखा है- ''एक आदमी, कई चेहरे. एक मिशन- अपने देश की सुरक्षा. #RAW का 'रोमियो' प्रेजेंट कर रहा हूं.
One man. Many faces. One mission - to protect his country. Presenting ‘Romeo’ from #RAW, based on the true story of a patriot. #RAWRomeo @Roymouni @bindasbhidu @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @Viacom18Movies @KytaProductions @VAFilmCompany @redicefilms @ajay0701 #DheerajWadhwan pic.twitter.com/viMhRXtbld
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 23, 2019
Teaser out tomorrow... New poster of #RomeoAkbarWalter #RAW... Stars John Abraham, Mouni Roy, Jackie Shroff, Suchitra Krishnamoorthi and Sikandar Kher... Directed by Robbie Grewal... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/s1xRYaNTxQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2019
बता दें कि RAW सच्ची घटना पर बेस्ड है जो 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. जॉन के साथ इस फिल्म में 'गोल्ड' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि फिल्म में जॉन भारी भरकम बॉडी के बजाए दुबले-पतले नजर आएंगे.