RAW का पहला लुक हुआ रिवील, दमदार लुक में दिखे जॉन अब्राहम

RAW सच्ची घटना पर बेस्ड है जो 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
RAW का पहला  लुक हुआ रिवील, दमदार लुक में दिखे जॉन अब्राहम

'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' जैसी सफल फिल्में देने के बाद जॉन अब्राहम (John abraham) जल्द ही एक और देशभक्त‍ि वाली फिल्म में नजर आएंगे. जॉन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' का पोस्ट रिलीज कर दिया है. मुंह में सिगरेट लगाए हुए जॉन का लुक 70 के दशक के हीरो की तरह लग रहा है.

Advertisment

जॉन ने अपना ये लुक ट्विटर पर रिवील करते हुए लिखा है- ''एक आदमी, कई चेहरे. एक मिशन- अपने देश की सुरक्षा. #RAW का 'रोमियो' प्रेजेंट कर रहा हूं.

बता दें कि RAW सच्ची घटना पर बेस्ड है जो 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. जॉन के साथ इस फिल्म में 'गोल्ड' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्‍टर रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि फिल्म में जॉन भारी भरकम बॉडी के बजाए दुबले-पतले नजर आएंगे.

Suchitra Krishnamoorthi and Sikandar Kher romeo akbar walter first poster John Abraham Mouni Roy Jackie Shroff Romeo Akbar Walter
      
Advertisment