कंगना रनौत के सपोर्ट में आए जॉन अब्राहम, कहा- बेवकूफ हैं वो जिन्हें नहीं पता कौन सा देश कहां है

पांच अप्रैल को रिलीज हो रही जॉन की फिल्म 'रॉ' (रोमियो अकबर वाल्टर) एक जासूस की कहानी पर आधारित है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कंगना रनौत के सपोर्ट में आए जॉन अब्राहम, कहा- बेवकूफ हैं वो जिन्हें नहीं पता कौन सा देश कहां है

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा फिल्मी हस्तियों के राजनीतिक मुद्दों पर बोलने के लिए जोर देने के अगले दिन अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति दुनिया की राजनीतिक स्थिति से रूबरू होता है सिर्फ तभी उसका राजनीतिक बयान देना ठीक लगता है. कंगना ने मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के मौके पर कहा कि कलाकारों में जनता को प्रभावित करने की शक्ति होती है इसलिए उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात कहनी चाहिए.

Advertisment

यह पूछने पर कि क्या कलाकारों को राजनीति पर बात करनी चाहिए, जॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर अगर आप राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, जो कंगना हैं और उनकी एक आवाज है, तो किसी को अपनी राय रखनी चाहिए."

उन्होंने कहा, "लेकिन जैसा कि मैंने कहा, अगर आप राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, आपको मूर्खतापूर्ण काम नहीं करने चाहिए. अगर आप ऐसे बेवकूफ हैं जिसे यह नहीं पता कि कौन सा देश कहां है, और अगर आपको नहीं पता कि बिहार से लेकर सीरिया तक क्या हो रहा है तो आपको चुप रहना चाहिए. जबतक आप इन सबके बारे में नहीं जानते तो सिर्फ बयान न दें."

पांच अप्रैल को रिलीज हो रही उनकी आगामी फिल्म 'रॉ' (रोमियो अकबर वाल्टर) एक जासूस की कहानी पर आधारित है. जॉन ने कहा कि फिल्म की टीम कहानी बताने के लिए पर्याप्त है.

टीम की तरफ से बोलते हुए जॉन ने कहा, "हम राजनीतिक रूप से जागरूक लोग हैं. हमने फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग कश्मीर में की है. हम समझते हैं कि वहां वास्तव में क्या हो रहा है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सही समय पर बयान देना महत्वपूर्ण है ना कि किसी प्रभाव, नाटक के लिए. आप जानते हैं, जिससे वह (सोशल मीडिया) ट्रेंड कर सकें."

Source : IANS

political statements John Abraham RAW Kangana Ranaut बॉलीवुड actors Ranbir Kapoor
      
Advertisment