logo-image

एक टेररिस्ट को मारने के लिए सरकार जो इनाम देती है उससे ज्यादा तो ट्रैफिक पुलिस हवालदार एक हफ्ते में कमा सकते हैं

15 अगस्त को रिलीज हो रही बाटला हाउस में जॉन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ की घटना पर आधारित होगी.

Updated on: 23 Jul 2019, 03:33 PM

नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म बाटला हाउस का नया एक्शन पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस पोस्टर में जॉन अकेले दंगाईयों को सबक सीखाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथों से एक गुंडे की गर्दन पकड़ी हुई है. बाटला हाउस के इस पोस्टर को जॉन ने शेयर करते हुए लिखा- एक टेररिस्ट को मारने के लिए सरकार जो इनाम देती है उससे ज्यादा तो ट्रैफिक पुलिस हवालदार एक हफ्ते में कमा सकते हैं.

15 अगस्त को रिलीज हो रही बाटला हाउस में जॉन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ की घटना पर आधारित होगी.

बाटला हाउस इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की टक्कर अक्षय की फिल्म मिशन मंगल यह फिल्म 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ की घटना पर आधारित होगी.

यह भी पढ़ें: पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर ऋतिक और टाइगर ने बाइक से किया सांसे रोक देने वाला स्टंट

साल 2008 में जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था. दरअसल, उस समय बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन के आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था.