/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/25/batlarula-60.jpg)
बाटला हाउस (YouTube)
जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस इस साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. एक के बाद एक करके फिल्म के कई पोस्टर और गाने रिलीज हो रहे हैं, अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक और नया सॉन्ग रुला दिया को रिलीज कर दिया है.
फिल्म के इस गाने को अंकित तिवारी और ध्वनि भानुशाली ने गाया है. इसे लिरिक्स प्रिंस दूबे ने दिया है. फिल्म का ये गाना काफी इमोशनल करने वाला है जिसमें जॉन और म्रुणाल ठाकुर की कहानी दिखाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए दिया FaceApp को चैलेंज
जॉन ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- जब दिल और दिमाग के बीच चुनना हो जाए मुश्किल तो बस एक ही बात आए मन में कि किस्मत ने क्यों हमको मिला दिया, हमको रुला दिया...
15 अगस्त को रिलीज हो रही बाटला हाउस में जॉन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ की घटना पर आधारित होगी.
साल 2008 में जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था. दरअसल, उस समय बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन के आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था.
Source : News Nation Bureau