सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए फोर्स 2 के स्टार जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा इंडिया गेट पहुंचे। वहां उन्होंने अमर ज्योति शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दोनों ने भारतीय सेना की ड्रेस पहनी थी जिसपर फोर्स2 लिखा हुआ था।
देशभक्ति की भावना के जरिए फिल्म को पॉपुलर करने के लिए निर्माताओं ने प्रमोशन का एक अलग रास्ता चुना है। बता दें कि फोर्स 2 में जॉन पहली बार सोनाक्षी सिन्हा स्क्रीन पर नजर आयेंगे। सोनाक्षी के आलावा इस फिल्म में ताहिरा राज बेसिन भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव कर रहे है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भावुक होते हुए कहा, हमारे सैनिक ही हमारे असली हीरो हैं और हम आज यहां जो कुछ भी कर रहे हैं, सब उनकी वजह से ही। वहीं जॉन अब्राहम ने कहा कि असली नायक तो देश के सैनिक ही हैं, हम तो सिर्फ परदे पर अभिनय करते हैं। वही फोर्स-2 की टीम ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि की फोटो को ट्वीटर पर शेयर की।