Advertisment

Photo: जॉन अब्राहम ने शेयर की तस्वीर तो बीवी ने किया ये मजेदार कमेंट

जॉन अब्राहम (John Abraham) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Photo: जॉन अब्राहम ने शेयर की तस्वीर तो बीवी ने किया ये मजेदार कमेंट
Advertisment

बॉलीवुड के एक्शन किंग 'माचो मैन' जॉन अब्राहम (John Abraham) के पास इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) काफी लंबे टाइम से चर्चा में बनी हुई है. 'बाटला हाउस' (Batla House) इस साल 15 अगस्त को उनकी रिलीज होने वाली है. जॉन अब्राहम(John Abraham) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- B'day Spl: सुखविंदर सिंह ने 8 साल की उम्र में ही संगीत को बना लिया था साथी, इस गाने से मिला था ऑस्कर

हाल ही में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं. जॉन ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'Keeping it simple!!'. इस फोटो पर बॉलीवुड सितारे भी जॉन की काफी तारीफ कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Keeping it simple!! 📸 : @avigowariker #schoolbuddies #bombayscotishschool

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

जॉन की इस तस्वीर पर उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) ने भी कमेंट किया है. प्रिया ने लिखा, 'Cutie w a booty'.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Priyanka Chopra: जानें प्रियंका चोपड़ा का मिस वर्ल्ड से हॉलीवुड तक का सफर

वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के कमेंट में लिखा, 'Always black & white.'

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण नहीं, ये हैं रणवीर सिंह के लकी चार्म

बता दें कि जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) इस साल 15 अगस्त को उनकी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जॉन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2008 में दिल्ली के 'बाटला हाउस' (Batla House) में हुई मुठभेड़ की घटना पर आधारित होगी. 'बाटला हाउस' (Batla House) इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी.

फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) और बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'साहो' (Saaho) से होगी. दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को 'बाटला हाउस' (Batla House) से साथ रिलीज होंगी. तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

John Abraham wife Priya Runchal John Abraham priya runchal husband john abraham and wife priya runchal pictures
Advertisment
Advertisment
Advertisment