/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/94-john.jpg)
अपने डॉगी के साथ जॉन अब्राहम (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड कलाकार अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पालतू पेट्स (जानवरों) की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। फिर चाहे वो सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा हो या फिर आलिया भट्ट। अब इस लिस्ट में जॉन अब्राहम का नाम भी जुड़ गया है।
जी हां, जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने डॉगी के साथ नारियल पानी पी रहे हैं। दोनों एक ही चम्मच से मलाई भी खा रहे हैं। जॉन ने कैप्शन में लिखा है, 'स्वास्थ्य परिवार में चलता है!'
A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on Sep 6, 2017 at 5:49am PDT
बता दें कि जॉन अकेले नहीं हैं, जिन्होंने अपने पालतू जानवरों के प्रति इस तरह प्यार जाहिर किया है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: कीकू शारदा इस सीरियल में बनेंगे जॉनी लीवर के 'पार्टनर'
आलिया भट्ट अपनी पालतू बिल्ली के साथ...
Some things just fill your heart without trying 🐾
A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on Jun 2, 2017 at 9:43am PDT
सलमान खान के पास दो डॉगी हैं। वह अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सलमान डॉग लवर हैं और वह उनसे बेहद प्यार करते हैं।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Nov 3, 2016 at 12:09am PDT
अनुष्का शर्मा को भी जानवरों से बहुत प्यार है। कभी वह गाय-बछड़ों से मिलती हैं तो कभी चिड़ियों और हाथियों की तस्वीरें शेयर करती हैं।
Puppy lovin 😍😍😍#NoFilter beautiful sunset ❤️
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on May 15, 2017 at 6:57am PDT
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक
प्रियंका चोपड़ा भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह अक्सर अपने पालतू डॉगी के साथ वॉक करते या घूमते दिख जाती हैं।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Sep 4, 2017 at 10:29am PDT
यह तस्वीर बताती है कि जैकलीन फर्नांडीज भी डॉग लवर हैं।
Catching up with my old friend #bentlyboy 🌷
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Sep 3, 2017 at 12:25am PDT
ये भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स ks 169 स्टोर्स पर लटकेगा ताला!
Source : News Nation Bureau