Shahrukh Khan की रहमतों से John Abraham बने हीरो

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इस समय अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल कर ली हैं. अब वो अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख ने उन्हें हीरो बनाया है. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
shahrukh

जॉन की सफलता के पीछे शाहरुख का है हाथ( Photo Credit : @iamsrk and @thejohnabraham Instagram)

'सत्यमेव जयते', 'बाटला हाउस', 'मुंबई सागा', 'मद्रास कैफे' जैसी कई शानदार फिल्में देने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इस समय अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल कर ली हैं. आज के समय में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन आपको बता दें हैं कि जॉन अब्राहम को शाहरुख ने हीरो (John Abraham Hails Shahrukh Khan) बनाया है. इतना ही नहीं, जॉन आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे भी शाहरुख (Shahrukh Khan) का ही हाथ है. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है. साथ ही लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisment

गौरतलब है कि जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म 'पठान' (Pathan) में शाहरुख खान के साथ दिखने वाले हैं. जिसके चलते वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि ये पहली बार है, जब ये दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म में दिख रहे हों. इस बीच हाल ही में जॉन ने पिंकविला के साथ बात करते हुए बताया कि उनकी सफलता के पीछे शाहरुख का हाथ है. एक्टर (John Abraham Latest Statement) ने कहा, "शाहरुख खान के लिए मैं कैसे कहूं. मैं जहां हूं, उसके लिए वह जिम्मेदार हैं. क्योंकि जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी तो वह शो में जज थे, इसलिए मैं शाहरुख का बहुत एहसानमंद हूं. शायद उनके लिए यह सिर्फ एक और प्रतियोगिता थी, जिसे उन्होंने जज किया. लेकिन मेरे लिए ये बहुत बड़ा सम्मान है, जिसके बारे में मैं बता नहीं सकता. वह एक अद्भुत व्यक्ति है. सबसे आकर्षक और बुद्धिमान. मैं बस इतना ही कह सकता हूं." 

इसके अलावा उन्होंने (John Abraham on Shahrukh Khan) ये भी कहा कि वो इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला, ये उनके लिए काफी बड़ी बात है. जॉन का ये बयान लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस जॉन की सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के बाद शाहरुख को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया. 

वहीं, बात करें फिल्म 'पठान' (Pathan Starcast) की तो इसमें शाहरुख और जॉन (John Abraham Workfront) के अलावा दीपिका पादुकोण, सलमान खान, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा लीड रोल में दिखने वाले हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) इसके प्रोड्युसर हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के लिए दर्शक अपनी एक्साइटमेंट अक्सर सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. 

 

John Abraham pics Pathaan John Abraham John Abraham about shah rukh khan attack John Abraham shah rukh khan shahrukh khan
      
Advertisment