/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/11/70-parmanu.jpg)
जॉन अब्राहम (ट्विटर)
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' 25 मई को रिलीज होने जा रही है। प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अधर में लटकी हुई थी।
पिछले साल से ही फिल्म की रिलीज में देरी होती रही है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि 'परमाणु' का ट्रेलर आज लॉन्च होगा। इसमें जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बमन ईरानी अहम रोल में हैं। मूवी को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत की CBI जांच की अपील को SC ने किया खारिज
Trailer launches today... New poster of #Parmanu... Stars John Abraham, Diana Penty and Boman Irani... Directed by Abhishek Sharma... 25 May 2018 release. pic.twitter.com/xqLFwlmfcX
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2018
जेए एंटरटेनमेंट की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि बंबई उच्च न्यायालय में फिल्म से संबंधित मामले में हो रही प्रगति के बाद फिल्म 25 मई को संयुक्त रूप से जेए एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज और काइटा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी।
बयान में कहा गया, 'इस फिल्म से कोई अन्य निर्माता नहीं जुड़ा हुआ है।'
इससे पहले फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ किया जा रहा था।
जेए एंटरटेनमेंट की प्रवक्ता मीनाक्षी दास ने कहा, 'हम विभिन्न मुद्दों को बंबई उच्च न्यालय द्वारा तेजी से निपटाने के संकल्प के लिए बेहद आभारी है, जिससे हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। हम इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे और फिलहाल सारी ऊर्जा फिल्म की रिलीज पर केंद्रित करना चाहेंगे।'
फिल्म में जॉन के अलावा डायना पेंटी और बमन ईरानी अहम भी हैं।
ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में इन दो जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं भारतीय
Source : IANS