अनुष्का शर्मा की 'परी' से डरे जॉन अब्राहम, 'परमाणु' की रिलीज टली

कई असफल फिल्मों के बाद 'परमाणु' जॉन के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है, ऐसे में जॉन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अनुष्का शर्मा की 'परी' से डरे जॉन अब्राहम, 'परमाणु' की रिलीज टली

अनुष्का और जॉन (फाइल फोटो)

होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' में होने वाला टकराव अब टल गया है।

Advertisment

दोनों फिल्में पहले दो मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जॉन ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ध्यान में रखकर समझदारी दिखाते हुए 'परमाणु' की रिलीज टाल दी और अब यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी।

प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि जाहिर है जॉन के पास ज्यादा विकल्प नहीं था। उसने कहा, 'परी में अनुष्का का डरावना चेहरा पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है।'

ये भी पढ़ें: 'खिलजी' रणवीर की हुई तारीफ, लेकिन शाहिद ने दिया ये बयान

उसने आगे कहा, 'नए प्रोमो ने सनसनी मचा दी, जबकि जॉन की 'परमाणु' का अभी तक प्रचार भी शुरू नहीं हुआ है। जल्दबाजी में रिलीज करने के बजाय यह फैसला समझदारी भरा है।'

कई असफल फिल्मों के बाद 'परमाणु' जॉन के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है, ऐसे में जॉन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।

देखें परी फिल्म के दोनों टीजर:

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के मंदिर में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक

Source : IANS

Pari Anushka sharma
      
Advertisment