#SatyamevaJayatePoster: करप्शन मिटाने के लिए जॉन का साथ देने आये मनोज वाजपेयी, दमदार पोस्टर रिलीज़

'परमाणु' की सफलता के बाद जॉन अब्राहम 'सत्यमेव जयते' में नज़र आएंगे। मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' के तीन और पोस्टर रिलीज़ किये गए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
#SatyamevaJayatePoster: करप्शन मिटाने के लिए जॉन का साथ देने आये मनोज वाजपेयी, दमदार पोस्टर रिलीज़

सत्यमेव जयते पोस्टर (ट्विटर)

'परमाणु' की सफलता के बाद जॉन अब्राहम 'सत्यमेव जयते' में नज़र आएंगे। मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'सत्यमेव जयते' के तीन और पोस्टर रिलीज़ किये गए है।

Advertisment

जॉन के साथ मनोज बाजपेयी भी करप्शन को मिटाते हुए नज़र आएंगे।

पोस्टर में जॉन बड़े बाइसेप्स के साथ नजर आ रहे हैं। रिलीज़ हुए पोस्टर्स के पीछे आतिश पर गौर किया जाए तो राष्ट्रीय चिह्न् का आकार नजर आएगा।

इसकी टैगलाइन 'बेईमान पिटेगा करप्श्न मिटेगा' है, जो स्पष्ट करता है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी है।

और पढ़ें: #SatyamevaJayatePoster: करप्शन की कमर तोड़ेंगे जॉन अब्राहम, बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों से होगी भिड़ंत

इस फिल्म में मनोज वाजपेयी , जॉन अब्राहम के साथ आयशा भी नज़र आएंगी। आयशा 'सत्यमेव जयते' से बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं।

'सत्यमेव जयते' में धुआंधार एक्शन और दमदार डायलॉग होंगे। यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है।

यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: 'संजू' के नए गाने में ए आर रहमान का जादू, 'रूबी रूबी' हुआ रिलीज़

 

Source : News Nation Bureau

satyameva jayate John Abraham Manoj Bajpayee
      
Advertisment