/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/18/john-abraham-youtube-100.jpg)
John Abraham( Photo Credit : YouTube Image)
जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस में जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डी क्रूज, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी साथ होंगे.
फिल्म के इस पोस्टर में लिखा है- दिमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है नहीं.. पागलपंती इस साल 22 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिलहाल अभी तक इसका ट्रेलर रिलीज नहीं है.
John Abraham, Anil Kapoor, Arshad Warsi, Ileana D'Cruz, Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda, Urvashi Rautela and Saurabh Shukla... Teaser poster of #Pagalpanti... Directed by Anees Bazmee... 22 Nov 2019 release. pic.twitter.com/DSOIAVmKoT
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2019
इससे पहले ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां रिलीज होने वाली थी. बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
यह भी पढे़ं: विक्की कौशल ने शेयर की अपने फेमस डायलॉग 'How's The Josh' से बनी ये डिश
इसके अलावा जॉन (John Abraham) की फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyameva Jayate) का सीक्वेल अगले साल गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. मिलाप मिलन जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन (John Abraham) के साथ दिव्या खोसला नजर आएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो