एक बार फिर गैंगस्टर बनकर आने वाले हैं जॉन अब्राहम, इस बार इमरान हाशमी भी होंगे साथ

निर्देशक ने जॉन के साथ 'शूटआउट एट वडाला' और 'जिंदा' जैसी फिल्मों में काम किया है

निर्देशक ने जॉन के साथ 'शूटआउट एट वडाला' और 'जिंदा' जैसी फिल्मों में काम किया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक बार फिर गैंगस्टर बनकर आने वाले हैं जॉन अब्राहम, इस बार इमरान हाशमी भी होंगे साथ

मुंबई सागा (ट्विटर)

फेमस फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने आज अपनी फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है. बॉलीवुड में 25 साल पूरा कर चुके संजय की इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे होंगे. फिल्म का नाम मुंबई सागा (Mumbai Saga)होगा. निर्माता संजय गुप्ता की आगामी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे.

Advertisment

गैंगस्टर ड्रामा बेस्ड मुंबई सागा के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि जॉन के साथ ये मेरी तीसरी फिल्म है और मैं इमरान के साथ पहली बार काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था और गैंगस्टर ड्रामा जो मेरे फिल्म निर्माण का आधार है उसे लेकर मैं लौट आया हूं और मैं कह सकता हूं कि घर वापसी करना अच्छा है.

निर्देशक ने जॉन के साथ 'शूटआउट एट वडाला' और 'जिंदा' जैसी फिल्मों में काम किया है अगर जॉन के बारे में बात करे जॉन की बाटला हाउस इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में जॉन, पुलिस ऑफिसर संजीव कुमार का रोल निभाएंगे जिनकी बाटला हाउस एनकांउटर में बड़ी भूमिका थी. वहीं इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन के साथ चेहरे में नजर आएंगे.

Gangster Drama John Abraham Mumbai Saga Emraan Hashmi
Advertisment