/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/18/16-salmankhan24325.jpg)
सलमान खान
हिरण शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया। जोधपुर कोर्ट में जज ने बेनिफिट ऑफ डाउट का हवाला देते डेढ़ पंक्ति में अपना फैसला पढ़ दिया।
इस शिकार मामले में सलमान के खिलाफ चार केस चल रहे थे। इनमें से दो केस में उन्हें हाई कोर्ट बरी कर चुका है। इसी केस में आर्म्स एक्ट के तहत अवैध रूप से हथियार रखने का भी मामला दर्ज हुआ था। वहीं, एक अन्य मामले में 25 जनवरी को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होगी।
सलमान खान के वकील ने कहा, 'अभियोजन पक्ष पुख्ता सबूत देने में विफल रहा। इसी आधार पर सलमान खान को बरी किया गया।' वहीं विश्नोई समाज के वकील ने कहा, 'फैसले की कॉपी मिलने के बाद दूसरा कदम तय करेंगे।'
Thank you for all the support and good wishes
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 18, 2017
फैसले को सुनकर सलमान और उनकी बहन अलवीरा खुशी से उछल पड़े। ने बरी होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!'
बता दें कि सलमान खान इस मामले की सुनवाई के लिए जोधपुर कल ही पंहुच गए थे। लेकिन अदालत में पेश होने से में आधा घंटा देर से पहुंचे।
Source : News Nation Bureau