logo-image

जिया खान की मां राबिया खान ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार

जिया और सूरज रिलेशनशिप में थे। लेकिन सूरज जिया को धमकाने लगा था। डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड का फैसला लिया।

Updated on: 18 Sep 2017, 03:08 PM

मुंबई:

जिया खान की मां राबिया खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम मोदी को एक खत लिखा है। बता दें कि अभी तक जिया खान की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है।

बता दें कि जिया खान ने पंखे से लटककर सुसाइड किया था। इस घटना से पूरा बॉलीवुड चौंक गया था। जिया खान मर्डर केस में नया मोड़ तब आया, जब उनकी मां राबिया खान ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर मर्डर का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: #Confirm: 1 अक्टूबर को पड़ोसी 'बिग बॉस 11' के घर में होंगे दाखिल

रिपोर्ट्स की मानें तो जिया और सूरज रिलेशनशिप में थे। लेकिन सूरज जिया को धमकाने लगा था। डिप्रेशन में आकर साल 2013 में उन्होंने सुसाइड का फैसला लिया। जिया ने 'हाउसफुल', गजनी और 'निशब्द' जैसी फिल्मों में काम किया था। 

ये भी पढ़ें: अली फजल ने रिचा चड्ढा के लिए किया खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार?