'धड़क' के बाद जाह्वनी कपूर को मिली एक और बड़ी फिल्म तो दिया ऐसा रिएक्शन

हिंदी फिल्म 'धड़क' की सफलता के साथ करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को एक और बड़ी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'धड़क' के बाद जाह्वनी कपूर को मिली एक और बड़ी फिल्म तो दिया ऐसा रिएक्शन

हिंदी फिल्म 'धड़क' की सफलता के साथ करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को एक और बड़ी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। जी हां, वह जल्द ही 'तख्त' फिल्म में नजर आएंगी। इस पर जाह्नवी का कहना है कि मल्टीस्टारर ऐतिहासिक मूवी का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी बात है, क्योंकि वह अभी भी न्यूकमर ही हैं।

Advertisment

जाह्नवी ने 'धड़क' फिल्म की सक्सेस पार्टी में यह बात कही। उनके साथ फिल्म निर्देशक शशांक खेतान, निर्माता करण जौहर, सह-कलाकार ईशान खट्टर और बहन खुशी कपूर भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें: TV शो के होस्ट ने ऐसा क्या कह दिया कि सेट छोड़कर चली गईं हुमा कुरैशी!

आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'तख्त' का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर जाह्नवी ने कहा, 'मैं क्या कह सकती हूं? मैं अब भी सदमे में हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और आभारी हूं और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि करण (जौहर) ने मुझे इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए चुना।'

21 साल की एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और अच्छे काम की उम्मीद करती हूं।' यह मूवी 2020 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी के निधन के बाद वायरल हुआ था उनका आखिरी एड.. आपने देखा क्या?

'धड़क' फिल्म की सक्सेस पार्टी की कुछ तस्वीरें: 

 

🖤 beautiful #jhanvikapoor @bollywoodlook_ #fashion #style

A post shared by BOLLYWOOD LOOK ♥️ (@bollywoodlook_) on Aug 9, 2018 at 10:15pm PDT

Source : IANS

Dhadak Takht jhanvi kapoor
      
Advertisment