New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/10/53-jhanvikapoor.jpg)
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर (इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर (इंस्टाग्राम)
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर से बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह वीडियो काफी पुराना दिखाई दे रहा है।
वीडियो में जाह्नवी काफी अच्छे मूड में नजर आ रही हैं और आसपास बैठे लोगों से बातचीत कर रही हैं। वहीं ईशान इसके उलट अपसेट मूड में नजर आ रहे हैं।
#tbt @ishaan95 and @janhvikapoor on the sets of #Dhadak😍❤ #ishaankhatter #janhvikapoor
A post shared by Ishaan Khatter Team (@ishaankhatterteam) on Mar 9, 2018 at 2:38am PST
बता दें कि मां के निधन के 13 दिन बाद 8 मार्च को जाह्नवी शूट पर वापस लौट चुकी हैं। सेट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें उनका लुक श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से काफी मिलता-जुलता है।
A post shared by Filmy Mafia'z (@filmymafiaz) on Mar 8, 2018 at 7:35pm PST
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 'धड़क' की शूटिंग पर लौटीं, वायरल हुई तस्वीर
'धड़क' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही है। यह मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। यह मूवी 20 जुलाई को रिलीज होगी।
गौरतलब है कि पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने दुबई गई श्रीदेवी की 24 फरवरी को अचानक मौत हो गई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत बाथटब में 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई थी।
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' , नगीना जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। साल 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी ने बड़े परदे पर धमाकेदार कमबैक किया था। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 'मॉम' 2017 में रिलीज हुई थी।
28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गईं।
ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने होली के बाद दिया ये तोहफा
Source : News Nation Bureau