#LuxGoldenRoseAwards: जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं जाह्नवी कपूर तो थम गई सभी की निगाहें, फोटो हुई Viral

सपनों की नगरी मुंबई में रविवार को #LuxGoldenRoseAwards2018 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।

सपनों की नगरी मुंबई में रविवार को #LuxGoldenRoseAwards2018 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#LuxGoldenRoseAwards: जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं जाह्नवी कपूर तो थम गई सभी की निगाहें, फोटो हुई Viral

#LuxGoldenRoseAwards के रेड कार्पेट पर जाह्नवी कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)

सपनों की नगरी मुंबई में रविवार को #LuxGoldenRoseAwards2018 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी पहली बार इस अवॉर्ड शो में भाग लिया, लेकिन जब वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं। जाह्नवी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। यह वजह है कि उनकी फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Advertisment

व्हाइट कलर के गाउन, नैचुरल मेकअप और प्यारी-सी स्माइल देकर जाह्नवी ने सभी का दिल जीत लिया। वह इस खूबसूरत ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं।

ये भी पढ़ें: #LuxGoldenRoseAwards: जमीं पर उतरे 'सितारें', जाह्नवी कपूर से ऐश्वर्या तक का दिखा ग्लैमरस अवतार

इस अवॉर्ड शो में जाह्नवी के अलावा 'धड़क' में उनके को-स्टार रहे ईशान खट्टर ने भी शिरकत की। खबरों की मानें तो दोनों स्टेज पर एक एक्ट भी करेंगे।

Source : News Nation Bureau

jhanvi kapoor lux golden rose awards 2018
Advertisment