/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/21/85-janhavi.jpg)
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ( फोटो-इंस्टाग्राम)
श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड में उनकी बेटी जाह्नवी कपूर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है।
उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। पहला शेड्यूल खत्म होने की ख़ुशी में पूरी टीम ने इसका जश्न मनाते हुए एक ग्रुप तस्वीर खिंचवाई है। इसमें फिल्म की पूरी टीम के साथ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में जाह्नवी के साथ शहीद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है और इसे शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं।
It's a wrap on the first schedule of #Dhadak! Sending all our love to you straight from the beautiful #Rajasthan! @karanjohar@apoorvamehta18#Janhvi#IshaanKhatter@ShashankKhaitan@ZeeStudios_pic.twitter.com/EAoMFf7PNW
— Dharma Productions (@DharmaMovies) December 20, 2017
फिल्म 'सैराट' एक प्रेम कहानी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'धड़क' 6 जुलाई, 2018 को रिलीज हो रही है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में हो रही है।
बता दे कि अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' भी अगले साल 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी।
और पढ़ें: SEE PHOTOS: तैमूर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो आई सामने, दादी और नानी के साथ नजर आये छोटे पटौदी
Source : News Nation Bureau