मुंबई:
आमिर खान की पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव के बांद्रा स्थित घर में चोरी हो गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान बिग बॉस 10 में नहीं करेंगे 'दंगल' का प्रमोशन
Theft case registered in Mumbai's Khar PS after jewellery worth Rs 80 lakhs (approx) was stolen from Kiran Rao's residence, a few days back.
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही किरण राव को पता चला कि उनके घर से ज्वैलरी गायब हुई है। शिकायत मिलने के बाद आमिर के घर की कुक, किरण की असिस्टेंट और नौकरानी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 98 किलो के आमिर ने कैसे घटाया अपना वजन, देखें वीडियो
गौरतलब है कि आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।