New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/08/3-70.jpg)
केबीसी के मंच पर दिखा जेठालाल-बबीता जी का प्यार( Photo Credit : @sonytvofficial Instagram)
टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना रिएलटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में आए दिन कुछ-न-कुछ मज़ेदार होता रहता है. हाल ही में शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें TMKOC के जेठालाल अपने शो वाले प्यार यानी बबिता जी पर प्यार बरसाते दिखे. हालांकि, शो के वन एंड ऑन्ली होस्ट बिग बी (Amitabh Bachchan) उन्हें रोक देते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिस पर लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Advertisment
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) पर गोकुल धाम सोसाइटी के लोग पहुंच गए हैं. केबीसी के सेट पर गोकुल धाम सोसाइटी के पूरे कुनबे को बैठाने की जगह तक नहीं मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो जेठालाल और बापू जी बिग बी के सामने हॉट सीट पर विराजमान होते हैं. जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इतने सारे लोगों को देखकर हैरान रह जाते हैं. वो कहते हुए दिखाई देते हैं, 'आपलोग 21 जन हैं?' जिस पर दिलीप जोशी कहते हैं 'क्या करेंगे 2 तो उधर बैठ जाएंगे, बाकी नीचे पंगत लगा देंगे.' जिसके बाद अमिताभ रिएक्शन देते हुए कहते हैं, 'हे भगवान.' फिर देखा जा सकता है कि जेठालाल बिग बी से पूछते हैं कि क्या वो अभिषेक बच्चन को अब भी डांटा करते हैं? जिस पर बापूजी उन्हें घूरने लगते हैं. इसके बाद जेठालाल अपनी प्यारी बबीता जी से फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान केबीसी के मंच पर जेठालाल अपनी सारी आशिकी दिखा देते हैं.
इसके अलावा पोपट लाल अपनी शादी को लेकर बिग बी (Amitabh Bachchan) के सामने परेशान नज़र आते हैं. इस दौरान वो गिनाते हैं कि लड़की को क्या-क्या आना चाहिए. जिसमें एक-एक कर आटा गूंथना, झाड़ू लगाना जैसे कई काम गिनाते जाते हैं. उनका ये वीडियो सोनी_सब_का_परिवार के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
TMKOC गुरचरण सिंह लापता
KBC
Jethalal
AmitabhBachchan
#KaunBanegaCrorepati
#KBCLatestEpisode
#KBCTodayEpisode
#KBCUpcomingEpisode
#GokulDhamSociety
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us