Kareena Kapoor Jeh: बेटे जेह ने मॉम करीना कपूर को सर्व किया ब्रेकफास्ट, क्यूट फोटो वायरल

घर के अंदर से करीना कपूर ने बेटे जेह के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए एक क्यूट फोटो शेयर की.

घर के अंदर से करीना कपूर ने बेटे जेह के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए एक क्यूट फोटो शेयर की.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kareena Kapoor Jeh

Kareena Kapoor Jeh( Photo Credit : social media)

Kareena Kapoor Son Jeh: करीना कपूर के छोटे नवाब जेह उर्फ जहांगीर अली खान अब बड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिसेज खान अपने बड़े बेटे तैमूर को छोड़ जेह पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. संडे छुट्टी के दिन करीना कपूर बेटे जेह के साथ चिल करते नजर आईं. घर के अंदर से करीना ने बेटे जेह के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए एक क्यूट फोटो शेयर की. इसमें जेह अपनी मॉमी करीना कपूर के लिए संडे ब्रेकफास्ट सर्व करते नजर आ रहे हैं. फैंस भी जेह की इस अदा पर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

छोटे नवाब ने परोसा करीना का नाश्ता
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जेह की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें जेह अपनी मम्मी के लिए नाश्ते की प्लेट लगा रहे हैं. प्लेट में पोहा, एक कप चाय और 'जेह बाबा' को चटनी परोसते हुए देखा जा सकता है. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "रविवार का नाश्ता मेरे जेह बाबा द्वारा परोसा जाता है."

publive-image

जेंटलमैन बने जेह अली खान
फोटो देखकर कहा जा सकता है कि नन्हा जेह अली खान धीरे-धीरे बड़े होकर जेंटलमैन भी बन रहा है. वो अपनी मॉमी करीना कपूर का भी पूरा ख्याल रखता है. इससे पहले करीना कपूर बेटे जेह के साथ लंदन में शूटिंग करते हुए भी नजर आई थीं. तब करीना ने बेटे के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय करते हुए जमकर तस्वीरें शेयर की थी. मां-बेटा काफी कूल लुक में नजर आए थे. 

यह भी पढ़ें- Armaan Jain Baby Boy: कपूर खानदान में गूंजी किलकारी, एक बेटे के पिता बने अरमान जैन

पिछले साल, एक इंटरव्यू में करीना ने खुलासा किया था कि उनका बड़ा बेटा, तैमूर उनके पति सैफ अली खान के ज्यादा करीब है. वहीं करीना बेटे जेह के साथ ज्यादा टाइम बिताती हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि बेटा तैमूर अपने पिता (सैफ) की तरह बनना चाहता है. दूसरी ओर, जेह करीना को सपोर्ट करता है. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि तीनों मिलकर कभी-कभी करीना के खिलाफ गिरोह बना लेते हैं."

Kareena Kapoor Kareena Kapoor Son Jeh Saif Ali Khan Kareena Kapoor Baby jeh Ali Khan Kareena Kapooor Son kareena kapoor khan Jahangir Ali Khan Kareena Kapoo Jeh
Advertisment