logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

चीन में रिलीज होगी दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की ये क्लासिकल फिल्म

साल 1971 की बॉलीवुड क्लासिक फिल्म स्प्रिंग स्क्रीनिंग जेम्स ऑफ एशिया-स्पॉटलाइट ऑन इंडिया 2019 की श्रेणी में दिखाई जाएगी.

Updated on: 16 Mar 2019, 03:19 PM

नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और अभिनेत्री आशा पारेख की फिल्म 'कारवां' को चीन में आगामी हैनान आइलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा. साल 1971 की बॉलीवुड क्लासिक फिल्म स्प्रिंग स्क्रीनिंग जेम्स ऑफ एशिया-स्पॉटलाइट ऑन इंडिया 2019 की श्रेणी में दिखाई जाएगी.

स्क्रीनिंग के बारे में खुशी जाहिर करते हुए जीतेंद्र ने एक बयान में कहा, "मुझे यह जानकर सम्मानित महसूस हो रहा है कि 'कारवां' को समिति द्वारा उत्सव में उद्घाटन समारोह के दिन के लिए चुना गया है."

उन्होंने कहा, "यह महान पहल है जो चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेगी और बढ़ावा देगी." महान फिल्म निर्माता नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित 'कारवां' एक थ्रिलर थी जिसमें अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बीजिंग स्थित इंडिया चाइना फिल्म सोसाइटी (आईसीएफएस) के संस्थापक किशोर जावड़े ने कहा, "एचआईआईएफएफ और आईसीएफएस द्वारा 'कारवां' की स्क्रीनिंग भारतीय सिनेमा के लिए सम्मान है."

यह महोत्सव हैनान द्वीप के सान्या शहर में 23 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.