Advertisment

चीन में रिलीज होगी दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की ये क्लासिकल फिल्म

साल 1971 की बॉलीवुड क्लासिक फिल्म स्प्रिंग स्क्रीनिंग जेम्स ऑफ एशिया-स्पॉटलाइट ऑन इंडिया 2019 की श्रेणी में दिखाई जाएगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
चीन में रिलीज होगी दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की ये क्लासिकल फिल्म
Advertisment

दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और अभिनेत्री आशा पारेख की फिल्म 'कारवां' को चीन में आगामी हैनान आइलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा. साल 1971 की बॉलीवुड क्लासिक फिल्म स्प्रिंग स्क्रीनिंग जेम्स ऑफ एशिया-स्पॉटलाइट ऑन इंडिया 2019 की श्रेणी में दिखाई जाएगी.

स्क्रीनिंग के बारे में खुशी जाहिर करते हुए जीतेंद्र ने एक बयान में कहा, "मुझे यह जानकर सम्मानित महसूस हो रहा है कि 'कारवां' को समिति द्वारा उत्सव में उद्घाटन समारोह के दिन के लिए चुना गया है."

उन्होंने कहा, "यह महान पहल है जो चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेगी और बढ़ावा देगी." महान फिल्म निर्माता नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित 'कारवां' एक थ्रिलर थी जिसमें अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बीजिंग स्थित इंडिया चाइना फिल्म सोसाइटी (आईसीएफएस) के संस्थापक किशोर जावड़े ने कहा, "एचआईआईएफएफ और आईसीएफएस द्वारा 'कारवां' की स्क्रीनिंग भारतीय सिनेमा के लिए सम्मान है."

यह महोत्सव हैनान द्वीप के सान्या शहर में 23 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

Source : IANS

jeetendra film Caravan china asha parekh
Advertisment
Advertisment
Advertisment