Advertisment

एकता की कसौटी पर Jay Bhanushali ने पार किया 2000 का आंकड़ा, सामने आयी आपबीती

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) आज के समय में वो नाम बन गए हैं, जिन्हें हर कोई जानता है. लेकिन आपको बता दें कि एक समय पर जय को 2000 ऑडिशन देने पड़े थे. जिसके बाद उन्हें अपना डेब्यू रोल मिला. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Jay Bhanushali

जय भानुशाली ने किया ये खुलासा( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) आज के समय में वो नाम बन गए हैं, जिन्हें हर कोई जानता है. एक्टर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वहीं, इसके साथ ही उन्हें कई बार बतौर होस्ट भी शो में देखा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जय ने ये मुकाम कैसे हासिल किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जय को अपना डेब्यू रोल मिलने से पहले 2000 ऑडिशन (Jay Bhanushali says he gave 2000 auditions) देने पड़े थे. जिसके बाद आखिरकार उन्हें अपना पहला रोल (Jay Bhanushali debut role) मिला और आज जय भानुशाली जाना-माना नाम बन गए हैं. इस बारे में जानकर हर किसी के होश उड़ जा रहे हैं. 

दरअसल, जय ने इंटरव्यू (Jay Bhanushali interview) के दौरान उस समय को याद किया, जब उनकी बहन मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की बात कहती थी. उन्होंने कहा, "मेरी बहन ने सुझाव दिया कि मुझे मॉडलिंग करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन मैंने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. बाद में मैंने अपना विचार बदल दिया और उनकी सलाह पर काम किया." एक्टर बताते हैं कि उनका सफर आसान नहीं था. इसमें कई उतार-चढ़ाव आए. उन्होंने बताया कि इस सफलता को पाने के लिए उन्हें 2000 ऑडिशन देने पड़े थे. साथ ही उन्हें दुगनी रातों की नींद हराम करनी पड़ी और कड़ी मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ.

आपको बता दें कि जय ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) से अपना डेब्यू किया. हालांकि, इस शो में उन्हें सपोर्टिंग एक्टर का रोल मिला. लेकिन इसके बाद जय की किस्मत चमक उठी और उन्हें एक के बाद एक शो मिलते गए. जय टीवी सीरियल 'धूम मचाओ धूम', 'कयामत', 'गीत- हुई सबसे पराई', 'किस देश में है मेरा दिल' में दिख चुके हैं. इसके अलावा वो कई रिएलिटी शो में भी दिख चुके हैं. जिनमें 'झलक दिखला जा 2', 'कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट', 'इस जंगल से मुझे बचाओ', 'खतरों के खिलाड़ी', 'बिग बॉस 15' जैसे शो का नाम शामिल है. वहीं, एक्टर कई डांस शो में बतौर होस्ट दिखाई दिए हैं. जय की एक्टिंग से लेकर उनकी होस्टिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. आपको बताते चलें कि जय एक बार अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो हमेशा से एक एंकर बनना चाहते थे. ऐसे में देखा जाए तो शो की होस्टिंग करते हुए उनका सपना भी पूरा हो गया.

Source : News Nation Bureau

jay bhanushali mahhi vij jay bhanushali 2000 auditions jay bhanushali career Jay Bhanushali
Advertisment
Advertisment
Advertisment