Jawan advance booking: बिना रिलीज के जवान ने किए 13 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन, मॉनिंग के भी शोज हुए फुल

शाहरुख खान की फिल्म जवान उनकी अपनी फिल्म पठान के भी रिकार्ड तोड़ आगे बढ़ रही है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
jawan

jawan( Photo Credit : Credit Cards)

बॉलीवुड किंग खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग जगंल की आग की तरह बढ़ रही है. बुकिंग शुरू होने के 48 घंटे के अंदर ही फिल्म की टिकटें इतनी बिक गईं कि सिनेमाघरों में बैठने की जगह नहीं बची, सभी थिएटर हाउसफुल हो गए हैं. वहीं ऐसे कई शहर है, जहां पर सिनमाघरों के सुबह के शोज भी भरने को आ गए हैं. वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान उनकी अपनी फिल्म पठान के भी रिकार्ड तोड़ आगे बढ़ रही है.

Advertisment

टिकेट्स बेच कर 13 करोड़ रुपये ग्रास कमा चुकी है जवान

कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है. वहीं, शुक्रवार सुबह 10 बजे जब आधिकारिक तौर पर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई तो एक घंटे के अंदर 50,000 टिकटें बिक गईं. वहीं अब नई जानकारी के मुताबिक, दो दिनों में जवान फिल्म के 4 लाख से ज्यादा टिकेट एडवास में बुक हो चुके है. फिल्म रिलीज होने के पहले ही सिर्फ अपने टिकेट्स बेच कर 13 करोड़ रुपये ग्रास कमा चुकी है.

फिल्म जवान को लेकर विदेशों में भी फैंस का बढ़ा उत्साह 

विदेशों की बात करें तो फिल्म जवान को लेकर जितना उत्साह भारत के फैंस में है उससे कहीं ज्यादा विदेशों में भी है. बाहर के देशों में 'जवान' की एडवांस बुकिंग करीब महीने भर पहले से चल रही है. शाहरुख की फिल्म के लिए अमेरिका में 25 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. वहीं यूके में फिल्म की बुकिंग 1 लाख 15 हजार पाउंड से ज्यादा का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर चुका है.

मेकर्स ने शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया

हाल ही में जवान के मेकर्स ने शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. अभिनेता नयनतारा के साथ रोमांस करेंगे, जो जवान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो है. सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, एजाज खान और सुनील ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा हैं. रिद्धि डोगरा शाहरुख की मां का किरदार निभा रही हैं. जवान अपनी रिलीज डेट से बस कुछ ही दिन दूर है.

Source : News Nation Bureau

jawan collection film Jawan trailer jawan tickets jawan records film Jawan video jawan shahrukh khan Jawan जवान ग्रॉस कलेक्शन जवान मॉनिंग शोज जवान Jawan advance booking
      
Advertisment