Aaliyah Qureishi: 'जवान' की इस एक्ट्रेस को शूट के दौरान खानी पड़ी Painkillers, बोलीं-शाहरुख के लिए...

फिल्म इस साल शाहरुख की दूसरी बड़ी हिट बन गई है, कोई भी सुपरस्टार की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है, वहीं फिल्म ने तीन नए चेहरों - आलिया कुरैशी, (Aaliyah Qureishi) लहर खान और संजीता भट्टाचार्य को भी एक मंच दिया.

फिल्म इस साल शाहरुख की दूसरी बड़ी हिट बन गई है, कोई भी सुपरस्टार की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है, वहीं फिल्म ने तीन नए चेहरों - आलिया कुरैशी, (Aaliyah Qureishi) लहर खान और संजीता भट्टाचार्य को भी एक मंच दिया.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Jawan Aaliyah Qureishi

Jawan Aaliyah Qureishi( Photo Credit : social media)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 100 करोड़ की क्लब में एंट्री मार ली. एटली द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म इस साल शाहरुख की दूसरी बड़ी हिट बन गई है, कोई भी सुपरस्टार की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है, वहीं फिल्म ने तीन नए चेहरों - आलिया कुरैशी, (Aaliyah Qureishi) लहर खान और संजीता भट्टाचार्य को भी एक मंच दिया. उन्होंने प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा ​​और गिरिजा ओक के साथ आज़ाद की गर्ल गैंग के सदस्यों की भूमिका निभाई. फिल्म रिलीज होने से पहले से फिल्म स्टार्स लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं.

Advertisment

इस बीच फिल्म की कास्ट मेंबर आलिया कुरैशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. आलिया ने शेयर किया, ''कभी-कभी मुझे लगता है कि यह रियल है लेकिन कभी-कभी, मुझे लगता है कि मैं जागूंगी और महसूस करूंगी कि यह सब एक सपना है." आलिया ने बताया कि शूट के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हादसा हो गया था कि उनको पैनकिलर खानी पड़ी. बता दें, "जिंदा बंदा" गाना में पाया गया कि आलिया कुछ हिस्सों से गायब हैं. एक्ट्रेस ने बताया, “तो, डांस शूट के दौरान मेरे साथ एक छोटी सी दुर्घटना हो गई.''

ये भी पढ़ें-Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति की शादी में नहीं शामिल होंगे जीजू निक जोनस! इस काम में हैं बिजी 

सिर पर गिरी डफली

यह हास्यास्पद लगता है लेकिन जब हम ट्रेनिंग कर रहे थे, एक डांसर की डफली उसके हाथ से फिसल गई, सीढ़ी की दरार से होकर मेरे सिर पर गिर गई. एटली सर का कहना था कि जैसे तुम्हारे सिर पर चोट लग गई है, घर जाओ और आराम करो. दो दिनों तक, मैं सिर में दर्द के कारण चल भी नहीं पा रहा था, लेकिन तीसरे दिन, मैंने पैन किलर्स ले ली और वापस आने का फैसला लिया. शाहरुख खान के साथ नाचने का मौका रोज नहीं मिलता है. अंतिम नोट पर, ''आलिया ने कहा कि किंग खान 'बुद्धिमान' हैं और इंडस्ट्री को गहराई से समझते हैं. हम सच में भाग्यशाली थे कि हमने अपने जीवन के इस मोड़ पर उनके साथ काम किया.''

Source : News Nation Bureau

Latest Hindi news Jawan news nation bollywood news Aaliyah Qureishi aaliyan qureishi
Advertisment