/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/14/dhoni-twiiter-50.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी (ट्विटर)
क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मैंच में भारत, न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो चुका है. मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम इंडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया तो वहीं कुछ ने विराट कोहली को कप्तानी तक छोड़ने की नसीहत दे डाली.
इतना ही नहीं अफवाहें हैं कि महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेने वाले हैं. तो वहीं सेलेब्स धोनी को संन्यास लेने से मना करते हुए नजर आ रहे हैं. पहले लता मंगेशकर तो अब जावेद अख्तर ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अपना ट्वीट किया है.
As a middle order batsman or a WK M S Dhoni is a totally dependable n trustworthy. Virat is graceful enough to accept that Dhoni’s understanding of game is an advantage for the team .One can see that a lot of cricket is still left in Him . Why even talk about his retirement
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 12, 2019
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- मिडिल ऑर्डर हो या विकेट कीपर एम एस धोनी पर पूरी तरह से भरोसा किया जा सकता है. विराट भी इस बात को मानते हैं कि धोनी की गेम को लेकर समझ टीम के लिए फायदेमंद है. धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकि है. तो क्यों उनके रिटायरमेंट के बारे में बात करनीं चाहिए.
जावेद अख्तर से पहले लता ने धोनी को संन्यास लेने से मना करते हुए भारतीय टीम को ' आकाश के उस पार भी आकाश है' एक गाना भी समर्पित किया.
Source : News Nation Bureau