आज से करीब तीन साल पहले कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें धमकी दे रहे हैं. इसके कुछ समय बाद सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर आई तो कंगना का कहना था कि जावेद अख्तर ने उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाया. मामला बढ़ता देख इस पर एक्शन लेते हुए जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली थी. आज यानी कि 3 मई बुधवार को इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई. जावेद अख्तर ने इस दौरान अपना पक्ष रखा.
क्या बोले जावेद ?
जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने कहा, मुझे पर जितने भी इल्जाम लगाए गए हैं वे सच नहीं हैं. मैं तो लखनऊ से हूं जनाब...वहां हमें तू करके नहीं बल्कि आप करके बोलना सिखाया जाता है. फिर चाहे कोई हमसे 30-40 साल छोटा क्यों ना हो. मैंने आज तक अपने वकील को तू करके नहीं बुलाया. मैं खुद पर लगे इन इल्जामों से हैरान हूं.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर लगे इल्जाम पर क्या कहा ?
उन्होंने आगे कहा, फरवरी 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में मुझपर आरोप लगाए. कंगना के इंटरव्यू के कुछ महीने बाद सुशांत के सुसाइड की खबर आई. इसके बाद कंगना का इंटरव्यू चर्चा में आ गया. मैंने उनके बातों को इग्नोर किया लेकिन जब उन्होंने ये कहा कि मैंने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया तो मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ. उन्होंने यह तक कह दिया था कि मैं किसी सुसाइड ग्रुप का हिस्सा हूं और इसी तरह लोगों को आत्महत्या करने के लिए उकसाता हूं. यह सच नहीं है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 12 जून को होगी. अपने बयानों की वजह से बवाल करने वाली कंगना अब एक बार फिर अपने बयान को लेकर मुश्किल में फंसती दिख रही हैं. देखने वाली बात होगी इस मामले में जज क्या फैसला देते हैं.