logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन उत्‍साहवर्धक पर बाकी रह गई एक कसक..., जावेद अख्‍तर ने कही यह बात

बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस संबोधन पर अपना रिएक्शन दिया है

Updated on: 13 May 2020, 12:00 PM

नई दिल्ली:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल मंगलवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए 20 लाख करोड़ के भारी भरकम पैकेज की घोषणा की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इसी भाषण पर राजनीति से जुड़े लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस संबोधन पर अपना रिएक्शन दिया है.

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सरकार द्वारा किए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा निश्चित रूप से राष्ट्र के लिए एक नैतिक उत्साहवर्धक साबित होगा, लेकिन 33 मिनट के भाषण में एक शब्द भी नहीं बोला गया, उन लाखों प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए जिनको जीवन यापन करने के लिए त्वरित सहायता की आवश्यकता है.. यह सही नहीं.'

यह भी पढ़ें: BirthDay से ठीक पहले भारत छोड़कर कहां चली गई सनी लियोन, यहां पढ़ें पूरी खबर

लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानी के लिए जाने जाते हैं. लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) देश से जुड़े मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं.

हाल ही में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अजान को लेकर किए गए एक ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल हुए थे. जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारत में 50 सालों तक लाउडस्पीकर पर अजान को हराम था. लेकिन फिर ये हगला हो गया और अब तक ये हलाल ही है जिसका कोई अंत नहीं है लेकिन अब इस पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, अजान सही है लेकिन लाउडस्पीकर पर होने से दूसरों को परेशानी होती है. मुझे उम्मीद है कि इस बार इसे खुद बंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: Lockdown में कविता के सहारे दिन काट रहे हैं विभूति-गोरी मेम, बोले-जरा फासलों से मिला करो

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन की बात करें तो उन्होंने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूती देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की बात की है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि यह पैकेज 'भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घोषित किया जा रहा है. इसमें देश में निवेश करने वाली कंपनियों को लुभाने के उपाय शामिल हो सकते हैं.'