आतंकवाद प्रयोजित करने का पाकिस्तान का एजेंडा समझ से परे : जावेद अख्तर

अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पाकिस्तान में करांची कला परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया था.

अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पाकिस्तान में करांची कला परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया था.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आतंकवाद प्रयोजित करने का पाकिस्तान का एजेंडा समझ से परे : जावेद अख्तर

जावेद अख्तर (फाइल फोटो)

प्रसिद्ध गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने का पाकिस्तान का एजेंडा उनकी समझ से परे है. अख्तर ने एक समारोह से इतर कहा, 'मैं नहीं समझ पाता हूं कि उनका (पाकिस्तान का) एजेंडा क्या है और वे लगातार आतंकवाद को प्रयोजित करके क्या हासिल करेंगे. यह सभी को पता है कि वे आतंकवादी संगठनों का समर्थन करते हैं, लेकिन लगातार इससे इनकार करते हैं.'

Advertisment

जावेद अख्तर ने कहा, '(आतंकवादी समूह जैश-ए-महमूद का संस्थापक और नेता) मसूद अजहर को भारतीय जेल से तब छोड़ा गया, जब उन्होंने (जैश) एक भारतीय विमान का अपहरण कर लिया था और उसके बाद वह कैसे कांधार से पाकिस्तान पहुंचा..अगर वे (पाकिस्तान) ईमानदार शासन चलाते हैं तो फिर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते.'

ये भी पढ़ें: एक्टर के बाद अब प्रोड्यूसर बनने जा रहा हैं महेश बाबू, पढ़ें फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी

अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पाकिस्तान में करांची कला परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया था, जो कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि यह स्थिति हम (भारत) पर थोपी जा रही है. यह हमारी पसंद नहीं थी, लेकिन जब चीजें आपके नियंत्रण से बाहर चली जाती हैं तो हमें कब तक और कितनी बार शांति बनाए रखनी चाहिए? इसलिए हमें कभी न कभी इसका जवाब देना था.'

ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने Filmfare मैगजीन के लिए पहली बार कराया फोटोशूट, देखें स्टनिंग Photos

उन्होंने कहा, 'उन्होंने कहा कि मौजूदा घटनाक्रमों के नतीजे बहुत खतरनाक हैं और पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना छोटी चीजें है, लेकिन हमारी सीमा पर जो हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए. हमें आतंकवाद पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'

अख्तर ने यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच दिया है.

Source : IANS

INDIA pakistan javed akhtar
      
Advertisment