Advertisment

अपने लटकों-झटकों से टाइगर श्रॉफ को घायल करती नजर आईं तारा सुतारिया, रिलीज हुआ Jatt Ludhiyane Da सॉन्ग

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के पांच गाने रिलीज हो चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अपने लटकों-झटकों से टाइगर श्रॉफ को घायल करती नजर आईं तारा सुतारिया, रिलीज हुआ Jatt Ludhiyane Da सॉन्ग
Advertisment

टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का नया गाना Jatt Ludhiyane Da रिलीज हो गया है. इस गाने में तारा सुतारिया अपनी हॉट अदाओं से टाइगर को घायल करती हुई नजर आ रही हैं.

अब तक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के पांच गाने रिलीज हो चुके हैं. इस गाने से पहले हुकअप सॉन्‍ग, 'गिली गिली अक्खा', 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' और फकीरा रिलीज हो चुके हैं. वहीं फिल्म के सभी स्टारकास्ट फिल्म को जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी. एक के बाद एक करके फिल्म के कई गाने रिलीज हो रहे हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 4 मई को फिल्म का 'फकीरा' सॉन्ग रिलीज हुआ. जिसमें टाइगर के साथ अनन्या पांडे की प्यारी केमेस्ट्री नजर आई.

Source : News Nation Bureau

ananya Tiger Shroff Tara Student Of The Year 2 Jatt Ludhiyane Da song
Advertisment
Advertisment
Advertisment