Sonal Chauhan vacation Pics: वायरल हुईं सोनल चौहान की वेकेशन फोटोज, 'जन्नत' एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड लुक

इमरान हाशमी की हीरोइन (Emraan Hashmi) सोनल चौहान (Sonam chauhan) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

इमरान हाशमी की हीरोइन (Emraan Hashmi) सोनल चौहान (Sonam chauhan) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sonal Chauhan vacation Photos

Sonal Chauhan vacation Photos( Photo Credit : Social Media)

Sonal Chauhan vacation Photos: इमरान हाशमी की हीरोइन (Emraan Hashmi) सोनल चौहान (Sonam chauhan) इन दिनों फिल्मों से दूर ही हैं. सोनल इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वेकेशन पर 'जन्नत' (Jannat Actress) एक्ट्रेस सोनल काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बिकिनी लुक्स से गदर काट दिया है. सोनल चौहान बॉलीवुड से दूर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस की वेकेशन फोटोज काफी चर्चा में हैं.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में सोनल के बिंदास लुक्स को देख फैंस भी आहें भरते नजर आ रहे हैं. कभी बिकिनी तो कभी डीपनेक डेनिम क्रॉसेट टॉप में सोनल की बेमिसाल खूबसूरती देख आप भी दंग रह जाएंगे. 

एक तस्वीर में एक्ट्रेस पर्पल शर्ट पहने शॉर्ट्स में स्विमिंग पूल के किनारे चिल करती नजर आ रही हैं. सोनल का ये बिंदास अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आया है. 

दूसरी एक तस्वीर में सोनल ने हॉट पिंक बिकिनी टॉप के साथ नेट ट्राउजर पहने पूल के किनारे एंजॉय कर रही हैं. नियॉन कलर का हैड कैप एक्ट्रेस के इस वेकेशन लुक को और भी कूल बना रहा है. 

एक और तस्वीर में सोनल चौहान नियॉन बिकिनी पहने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते दिखीं. इंस्टा पर सोनल ने अपनी मिरर सेल्फी भी शेयर की हैं. 

ब्लू कलर के डीपनेक डेनिम क्रॉसेट टॉप में सोनल बला सी खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक को सोनल ने फ्लोरल ईयर रिंग्स के साथ गोल्डन नेकपीस और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस के हाथ में मोहितो गिलास है और वो खुशनुमा मौसम का आनंद ले रही हैं. 

सोनल चौहान ने जन्नत के अलावा बहुत कम फिल्मों में काम किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. जन्नत में सोनल की मासूमियत पर फैंस फिदा हो गए थे. हालांकि, एक्ट्रेस इस फिल्म के बाद बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हो गई थीं. अब सोशल मीडिया पर सोनल अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. 

Bollywood News jannat actress Sonal Chauhan Sonal Chauhan vacation Sonal Chauhan vacation Pics Sonal Chauhan vacation Photos Sonal Chauhan Glamorous Looks Emraan Hashmi Actress
Advertisment