श्रीदेवी जैसे बोनी कपूर का ख्याल रखती है बेटी जाह्नवी, दिल छू लेगी ये वायरल तस्वीर

मां के गुज़र जाने के बाद जाह्नवी अपने पिता का बिलकुल वैसे ही ख्याल रखती है, जैसे श्रीदेवी रखती थीं।

मां के गुज़र जाने के बाद जाह्नवी अपने पिता का बिलकुल वैसे ही ख्याल रखती है, जैसे श्रीदेवी रखती थीं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
श्रीदेवी जैसे बोनी कपूर का ख्याल रखती है बेटी जाह्नवी, दिल छू लेगी ये वायरल तस्वीर

श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर (इंस्टाग्राम)

नेशनल अवार्ड्स के मौके पर जाह्नवी कपूर अपनी दिवगंत मां श्रीदेवी की साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आईं। बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां श्रीदेवी का बेस्ट एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने पहुंचे थे।

Advertisment

खास मौके पर श्रीदेवी का परिवार काफी भावुक नज़र आया। वहीं मां की साड़ी में जाह्नवी में बिलकुल श्रीदेवी की झलक दिखाई दी।

मां के गुज़र जाने के बाद जाह्नवी अपने पिता का बिलकुल वैसे ही ख्याल रखती है, जैसे श्रीदेवी रखती थीं।

श्रीदेवी के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी की कई तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं, लेकिन ये फोटो बेहद खास और दिल छूने वाली है।

सेरेमनी के दौरान जाह्नवी रुमाल से अपने पिता बोनी कपूर का पसीना पोछते हुए दिखीं। ऐसी ही श्रीदेवी की एक तस्वीर से जाह्नवी से तुलना की जा रही है।

A post shared by Amina (@bollywood_drama) on May 3, 2018 at 11:41am PDT

दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में श्रीदेवी को 2017 में आई 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस मौके पर बोने कपूर ने श्रीदेवी को याद किया।

और पढ़ें: बिग बी इस चीज़ को लेकर हुए परेशान, ट्विटर से पूछा- कुछ और करना हो तो बोलो ?

बता दें श्रीदेवी की बेटी जान्हवी धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में शाहिद के भाई ईशान खट्टर भी नज़र आएंगे। धड़क सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है।

'धड़क' अगले साल जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: एमा वॉटसन ने कठुआ रेप पीड़िता की वकील के लिए कही ये बड़ी बात, शेयर की फोटो

दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गईं श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को निधन हो गया था। 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गईं।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी, नम आंखों से सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

और पढ़ें: National Awards 2018: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हुईं इमोशनल, 'मॉम' की साड़ी में अवॉर्ड लेने पहुंचीं

Source : News Nation Bureau

janhvi Kapoor Boney Kapoor Sridevi
Advertisment