साउथ स्टार महेश बाबू संग रोमांस करती नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर अब बिखेरेंगी साउथ इंड्रस्टी में जलवे

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
JANVI RESIZE

JANHVI KAPOOR( Photo Credit : NewsNationTV)

 श्रीदेवी को कौन नही जानता है फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए जान डाल देने वाली अदाकाराओं में से एक है वैसे ही अब अपनी  मॉ की तरह जाह्नवी कपूर भी अब बॉलीवुड से साउथ तक अपनी पहचान बनाने को तैयार है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से ही जाह्नवी कपूर को खास पहचान मिल गई थी.जाह्नवी कपूर के हाथ एक के बाद एक नई फिल्म लग रही हैं ऐसे में अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस साउथ की एक नई फिल्म में दिखाई देने वाली हैं.हाल ही में खबर आई थी कि जाह्नवी कपूर को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी किसी फिल्म का ऑफर दिया है, ये एक एक्शन से भरी फिल्म होने वाली है. हालांकि जाह्नवी कपूर ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा था.बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार हाल ही में ये खबर सामने आई है कि जाह्नवी कपूर, महेश बाबू की जगह एक दूसरे साउथ के सुपरस्टार के साथ दिखाई देने वाली है. खबर के अनुसार जाह्नवी कपूर साउथ के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन के पर्दे पर धमाल करने वाली हैं.

Advertisment

यह भी पढ़े:सुपर डांसर 4' में होगी 'शिल्पा शेट्टी' की वापसी, पति की गिरफ्तारी के बाद से थीं गायब

खबरों की मानें तो अब जाह्नवी ने लगभग मन बना लिया है कि वह अल्लू अर्जुन के साथ की काम करेंगी.अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म दिल राजू बनाएंगे में जाह्नवी कपूर साइन किए जाने की बात सामने आ रही है.अब जैसे ही जाह्नवी कपूर की फिल्म की टीम से बात पूरी तरह से पक्की हो जाती है तो दिल राजू एक्टर अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया जाएगा.अल्लू अर्जुन इन दिनों अदाकारा रश्मिका मंदाना  के साथ आगामी फिल्म पुष्पा  में दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि इस खास फिल्म का पहला पार्ट अब जल्द ही फैंस के सामने पेश होने वाला है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के अल्लू अर्जुन ने काफी मेहनत की है और अपना पूरा लुक बदल लिया है. वैसे इस खास फिल्म का टीजर और पहला गाना पेश हो चुका है. अब फैंस के बीच अल्लू की इस फिल्म के लिए उत्साह बना हुआ है.

 अगर हम बात जाह्नवी कपूर की करें तो वह धीरे धीरे सिनेमा में अपनी छाप छोड़ रही हैं.एक्ट्रेस गुंजन सक्सेना और धड़क जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं हालांकि अभी भी फैंस को निगाह अब उनकी नई आगामी फिल्म पर टिकी हुई है. एक्ट्रेस को आखिरी बार फैंस ने रूही फिल्म में देखा था, इस फिल्म मे पर्दे पर ठीक ठाक कमाई भी की थी. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी दिखाई दिए थे.

  • HIGHLIGHTS
  • जाह्नवी अब साउथ स्टार अल्लू अर्जुन  के साथ की काम करेंगी
  • जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी
  • जाह्नवी कपूर साथ राजकुमार राव भी दिखाई देंगे 

Source : News Nation Bureau

SAUTH Tollywood bollywood
      
Advertisment