/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/30/88-sridevi.jpg)
मॉम श्रीदेवी के साथ जाह्नवी कपूर (इंस्टाग्राम)
शानदार ड्रेसिंग और स्टाइल की मल्लिका रहीं श्रीदेवी ने बेटी जाह्न्वी को चेहरे पर कुछ न लगाने की सलाह दी थी। बेटी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' को लेकर वह बहुत खुश थीं।
'धड़क' के निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने वोग इंडिया के जून अंक में एक इंटरव्यू के लिए जाह्न्वी से बात की। उन्होंने पूछा कि जब फिल्म की 25 मिनट की फूटेज श्रीदेवी ने देखी तो उन्होंने बेटी से क्या कहा?
जाह्न्वी ने कहा, 'वह इसे लेकर बहुत तकनीकी थीं। पहली बात उन्होंने मुझे बताया कि सुधार की जरूरत है। उन्हें महसूस हुआ कि मस्कारा धुंधला है और इससे वह परेशान हुईं।'
ये भी पढ़ें: फिल्म रिलीज से पहले बढ़ी जाह्नवी की फैन फॉलोइंग, फैंस से इस तरह मिली 'धड़क' की एक्ट्रेस
उन्होंने कहा, 'दूसरा उन्होंने मुझे कहा कि 'मैं चेहरे पर कुछ भी न लगाऊं'। ये सारी बातें उन्होंने मुझे बताया था, लेकिन वह खुश थीं।'
A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on May 29, 2018 at 6:36pm PDT
हिदी फिल्म 'धड़क' के सह-कलाकारों को पर्दे पर वह आकर्षक मानती हैं।
A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on May 29, 2018 at 6:46pm PDT
जाह्न्वी ने राजकुमार राव, धनुष और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों का नाम लेते हुए कहा, 'ये सभी अच्छे हैं। मैं उस कलाकार की तरफ आकर्षित होती हूं, जो मुझे दीवाना कर दे और ये सभी कलाकार बहुत भावपूर्ण हैं।'
A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on May 29, 2018 at 6:29pm PDT
पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछे जाने पर जाह्नवी ने आलिया भट्ट का नाम लिया।
ये भी पढ़ें: डांस फ्लोर पर सलमान खान, 'रेस 3' के नए गाने का टीजर रिलीज
Source : IANS