Advertisment

Janhvi Kapoor को सुनाई देना बंद, हो गई हैं बहरी ! क्यों कहा ऐसा ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह खुद अपने आप को बहरी कह रही हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Jahanvi kapoor

जाह्नवी कपूर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह खुद अपने आप को बहरी कह रही हैं. दरअसल जाह्नवी एयरपोर्ट पर थीं और अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थीं. इस बीच उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे पैपराजी कुछ-कुछ बातें कर रहे थे. जाह्नवी भी बातों के मूड में थीं और पैप्स के सवालों के जवाब दे रही थीं लेकिन एक दो बार ऐसा हुआ कि वो कुछ बोल रहे थे और जाह्नवी कुछ और ही सुन रही थीं. इस वजह से जाह्नवी कहती हैं, 'मैं बहरी हो गई हूं लग रहा है...' वीडियो के आखिर में एक पैपराजी भी यह कहता सुनाई देता है कि जाह्नवी आप हमारी आवाज नहीं सुन रहे. एक्ट्रेस और पैपराजी दोनों ही मजाक के मूड में लग रहे थे. जाह्नवी का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह की कमेंटबाजी भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा घमंडी

जाह्नवी के वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं. चिंतन पटेल ने लिखा, फ्लॉप की दुकान. खुद को क्या समझती है पता नहीं. सिमरन ने लिखा, कुछ काम भी कर लो जाह्नवी हमेशा एयरपोर्ट पर क्या करती हो. अल्का ने लिखा, एयरपोर्ट लुक ठीक लग रहा है अब कान भी ठीक कर लो.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

अब सोशल मीडिया वाले चाहें कुछ भी कहें लेकिन जाह्नवी के खाते में इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. सबसे पहले बात करते हैं उनके साउथ डेब्यू की. जाह्नवी कपूर NTR30 के जरिए साउथ में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं वो भी सुपर स्टार जूनियर एनटीआर के साथ. इसके अलावा दोस्ताना-2, रणभूमि, बड़े मियां छोटे मियां, बवाल, बॉम्बे गर्ल, तख्त पर भी काम चल रहा है. जाह्नवी की फिल्मों की लिस्ट से लग रहा है कि वह इस साल काफी बिजी रहने वाली हैं और दर्शकों को उनके अलग-अलग तरह के किरदार पर्दे पर दिखेंगे.

janhvi Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment