Janhvi Kapoor : ऑनलाइन ट्रोलिंग पर छलका जान्हवी कपूर का दर्द, कहा- लोग उंगली उठाने के लिए....

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लगातार अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रूफ भी किया कि वो धीरे - धीरे खुद को बेहतर बना रही हैं. हालांकि, वो अभी भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
janhvi kapoor

Janhvi Kapoor( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लगातार अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रूफ भी किया कि वो धीरे - धीरे खुद को बेहतर बना रही हैं. हालांकि, वो अभी भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करती हैं, खास तौर से अजीब कारणों से जाह्नवी कपूर ने अपनी लगातार हो रही आलोचना पर खुलकर बात की है. हाल ही में अदाकारा ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में अपने हर काम के लिए मजाक बनाए जाने पर कहा, 'मुझे पता है कि लोग मुझ पर उंगली उठाने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

अगर मैं एक दिन अपने जिम के सामने बहुत ज्यादा मुस्कुरा रही हूं, तो वे कहते हैं देखो कितनी एक्साइटेड, कितनी हताश है. अगर मेरा दिन खराब चल रहा है, मेरे चेहरे पर एक बड़ा दाना है और मैं नीचे देखना चाहती हूं और बस चलना चाहती हूं, अपना शूट शुरू करना चाहती हूं या इसे खत्म करना चाहती हूं, तो ये कितनी घमांडी है'.

यह भी पढ़ें : Swara Bhasker Vidai : Swara Bhaskar की विदाई का वीडियो वायरल, यूं छलके आंसू

जान्हवी कपूर ने आगे कहा, 'राय नहीं टिकती, जो टिकता है वो आपका काम है, जो आप अपने बारे में सोचते हैं. ये सभी चीजें ठोस नहीं हैं. यह बहुत अच्छी बात है कि मुझे अटेंशन मिल रही है. कोई इसे पसंद करता है. लेकिन आप इसे इस तक नहीं ले जा सकते.' आज जो भी अटेंशन मुझे मिल रही है, वो मेरे माता-पिता के कारण. अब भी, इसका एक बड़ा हिस्सा, उस परिवार के कारण है, जिसमें मैं पैदा हुईं हूं. और शायद थोड़ा सा अब, मुझे लगता है कि यह उस काम के कारण है जो मैं कर रही हूं.'

जान्हवी कपूर वर्क फ्रंट -

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, जान्हवी (Janhvi Kapoor) अगली बार स्पोर्ट्स ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज माही में दिखाई देंगी. इसके बाद वो वरुण धवन के साथ बवाल में अभिनय करेंगी. साथ ही, अभिनेत्री आरआरआर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ अपना साउथ डेब्यू करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.

janhvi kapoor news Bollywood Today News In Hindi news-nation bollywood today news news nation live tv bollywood Bollywood News janhvi Kapoor
      
Advertisment