श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से हुई गलती, हाथ से फिसली ये बड़ी फिल्म

रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'सिंबा' को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए है। इस फिल्म की लीड हीरोइन फाइनल हो गई है।

रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'सिंबा' को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए है। इस फिल्म की लीड हीरोइन फाइनल हो गई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से हुई गलती, हाथ से फिसली ये बड़ी फिल्म

एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (IANS)

रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'सिंबा' को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए है। इस फिल्म की लीड हीरोइन फाइनल हो गई है।

Advertisment

करण जौहर और रोहित शेट्टी ने सारा को 'सिंबा' की लीडिंग हीरोइन का ऐलान किया। इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान नज़र आएंगी लेकिन पहले सारा की जगह कोई और स्टार किड इस फिल्म में कास्ट किया गया था।

दरअसल, सारा से पहले जाह्नवी कपूर को फाइनल किया गया था लेकिन 'धड़क' गर्ल की एक गलती के कारण उनके हाथ से ये बड़ा प्रोजेक्ट फिसल गया।

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। 'सिंबा' के लिए रोहित शेट्टी की पहली पसंद जाह्नवी थी। लेक‍िन जाह्नवी ने स‍िंबा में लीडिंग लेडी कास्‍ट करने की खबर लीक कर दिया, जिसके कारण उनके उनके हाथ से न‍िकल गई।

और पढ़ें: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर कसा कानूनी शिकंजा, कोर्ट ने दिया दोषी करार

जाह्नवी के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते उन्‍होंने एक बड़ा प्रोजेक्‍ट खो द‍िया है।

सारा इस साल फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में नई पारी की शुरुआत करने जा रही है। इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत होंगे। विवादों के चलते फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है।

'सिंबा' में रणवीर सिंह पुलिस के रोल में नज़र आएंगे। यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: मुस्लिम होने के कारण इस TV एक्ट्रेस को मुंबई में नहीं मिल रहा घर

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan jhanvi kapoor simmba
Advertisment