/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/22/99-film.jpg)
'धड़क' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते दिखे जाह्नवी-ईशान (फोटो-इंस्टाग्राम)
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। ईशान कपूर के साथ उनकी फिल्म 'धड़क' इन दिनों खबर की सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म में दोनों की केमस्ट्री देखते ही बन रही है।
इंटरनेट पर सुपरहिट 'धड़क' के ट्रेलर के बाद जयपुर के एक मॉल में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया गया। इसके साथ ही ईशान और जाह्नवी ने भारी भीड़ के बीच इस गाने पर रोमांटिक डांस करते भी नजर आए।
A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on Jun 20, 2018 at 7:04am PDT
इस दौरान जाह्नवी फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग सूट के साथ पूरे एथनिक ड्रेस में नजर आई वहीं ईशान कैजुअल लुक में दिखें।
दोनों स्टार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Touchdown in #Jaipur and these two omg 😍💖💖 they’re too cute! @janhvikapoor @ishaan95
A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on Jun 20, 2018 at 2:36am PDT
'धड़क' के टाइटल ट्रैक को अजय गोगावले और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक अजय और अतुल ने कम्पोज किया है।
अमित भट्टाचार्य ने इस गाने के खूबसूरत लिरिक्स लिखे है।
बता दें कि यह फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर 'सैराट' का रीमेक है। फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हुई है।
'धड़क' 20 जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जाह्नवी 'धड़क' से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं, जबकि ईशान फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
और पढ़ें: दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की डेट हुई फाइनल, इस दिन लेंगे सात फेरे
Source : News Nation Bureau