जान्हवी और ईशान के 'झ‍िंगाट' का सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, गाने पर बने Memes हुए वायरल

धमाकेदार बीट्स और एनर्जी से भरपूर 'झ‍िंगाट' एक करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर यूट्यूब पर नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

धमाकेदार बीट्स और एनर्जी से भरपूर 'झ‍िंगाट' एक करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर यूट्यूब पर नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जान्हवी और ईशान के 'झ‍िंगाट' का सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक,  गाने पर बने Memes हुए वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (फोटो: ट्विटर)

जान्हवी कपूर और ईशान की 'धड़क' का दूसरा गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। धमाकेदार बीट्स और एनर्जी से भरपूर 'झ‍िंगाट' एक करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।

Advertisment

'धड़क' का का ये गाना सैराट के सुपरहिट गाने 'झ‍िंगाट' का हिंदी रीमेक है। इस गाने में आंखों-आंखों में रोमांस करते जान्हवी और ईशान की केमिस्ट्री खूब जच रही है।

गाने में जान्हवी बालकनी में थिरकती हुईं नज़र आ रही हैं वहीं ईशान नीचे ठुमके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

अजय और अतुल ने इस गाने में आवाज़ का जादू बिखेरा है वहीं अमित भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे है। इसके ऑरिजनल गाने को भी अजय-अतुल की जोड़ी ने गाया था। 

इस गाने के सामने आने के बाद कई रिएक्शन भी सामने आये। कुछ लोगों को ये गाना पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों को इसका हिंदी वर्जन अच्छा नहीं लगा।

'झ‍िंगाट' आउट होने के बाद इसे लेकर वायरल मीम बनने में भी देर नहीं लगी।

ट्विटर पर कुछ ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन-

इस फिल्म में जहान्वी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी।

मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है। 'धड़क' 20 जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

देखे सैराट का 'झिंगाट'

janhvi Kapoor Ishaan Khatter Dhadak zingaat
Advertisment