बिंदास होकर थिरके जान्हवी और ईशान, 'धड़क' का दूसरा गाना 'झ‍िंगाट' रिलीज़

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की अपकमिंग मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद एक और गाना रिलीज़ हो गया है।

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की अपकमिंग मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद एक और गाना रिलीज़ हो गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिंदास होकर थिरके जान्हवी और ईशान, 'धड़क' का दूसरा गाना 'झ‍िंगाट' रिलीज़

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (यूट्यूब)

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की अपकमिंग मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद एक और गाना रिलीज़ हो गया है।

Advertisment

रोमांटिक गाने के बाद एनर्जी से भरपूर  झ‍िंगाट आउट हो चुका है। इस गाने में जान्हवी और ईशान दिल खोलकर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। यह गाना सुन आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।

सैराट के मराठी झ‍िंगाट के बाद इसे हिंदी में री क्रिएट किया गया है।  झ‍िंगाट गाने के बोल में शुरुआत में राजस्थानी टच है। यह गाना काफी मज़ेदार और जोश से भरपूर है।

अजय और अतुल ने इस गाने में आवाज़ का जादू बिखेरा है वहीं अमित भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे है। इसके ऑरिजनल गाने को भी अजय-अतुल की जोड़ी ने गाया था। 

कुछ ही देर पहले रिलीज़ हुए इस गाने को दो लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है।

फैंस को हिंदी वर्जन का झिंगाट काफी पसंद आ रहा है। गाने में जान्हवी और ईशान आंखों-आखों में इशारे करते दिखाई दे रहे हैं जान्हवी बालकनी में बिंदास होकर डांस कर रही है वहीं ईशान नीचे ठुमके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं

और पढ़ें : 'धड़क' का पहला गाना रिलीज़, मन मोह लेगी जाह्नवी और ईशान की सादगी

इससे पहले रिलीज़ हुआ रोमांटिक टाइटल ट्रैक भी इंटरनेट पर सुपरहिट है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।

जान्‍हवी कपूर और ईशान खट्टर की केमिस्‍ट्री खूब जमी है। इसके साथ ही जान्हवी की खूबसूरती की तारीफें फैंस करते हुए नहीं थक रहे।

इस फिल्म में जहान्वी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी।

मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है। 'धड़क' 20 जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

देखे सैराट का झिंगाट

और पढ़ें : B'day Spl: दशकों बाद आज भी ज़िंदा है पंचम दा की सुरमय विरासत, सुनें आर डी बर्मन के सदाबहार सुपरहिट्स

Source : News Nation Bureau

janhvi Kapoor Ishaan Khatter zingaat
Advertisment