दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में पारी खेलने जा रहे हैं। दोनों की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
इंटरनेट पर सुपरहिट 'धड़क' के ट्रेलर के बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में ईशान को जहान्वी की शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है।
दोनों राजस्थान में रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस गाने में दोनों लीड एक्टर्स की सादगी आपका मन मोह लेगी।
अजय गोगावले और श्रेया घोषाल ने इस ट्रैक में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। इसका म्यूजिक अजय और अतुल ने कम्पोज किया है।
अमित भट्टाचार्य ने इस गाने के खूबसूरत लिरिक्स लिखे है। 'धड़क' का ये गाना आज जयपुर में लॉन्च किया गया।
कुछ ही घंटों में एक लाख लोगों ने इसे लिखे किया और जहान्वी के कमेंट बॉक्स को तारीफों से गुलज़ार कर दिया।
पोस्टर रिलीज़ होने के बाद #DHADAKTitleTrack तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है।
इस फिल्म में जहान्वी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी।
मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है। 'धड़क' 20 जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।