जूनियर एनटीआर स्टारर देवारा से साउथ में डेब्यू के लिए जान्हवी कपूर तैयार, बोलीं 'गाने की शूटिंग बाकी है...'

जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा पार्ट 1 से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जान्हवी ने फिल्म को लेकर नए अपडेट शेयर किए हैं.

जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा पार्ट 1 से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जान्हवी ने फिल्म को लेकर नए अपडेट शेयर किए हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Devra Part 1

Devra Part 1( Photo Credit : File photo)

फिल्म आरआरआर की सफलता के बाद एक्टर जूनियर एनटीआर अगली बार देवारा पार्ट 1 में दिखाई देंगे. फिल्म में तारक के साथ जान्हवी कपूर लीड रोल में होंगी. हाल ही में जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और फैंस अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो देवारा: पार्ट 1 के मेकर्स इस फिल्म को अब ईद के मौके पर रिलीज नहीं करने का प्लान बना रहे हैं. इन सबके बीच जान्हवी कपूर ने फिल्म पर बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisment

जान्हवी कपूर का तमिल-तेलुगु डेब्यू

हाल ही में एक इंटरव्यू में कपूर ने खुलासा किया कि फिल्म की पूरी शूटिंग नहीं हुई है. अभी कुछ गानों की शूटिंग बाकी है. एक्टर ने देवारा: पार्ट 1 में काम करने को लेकर अपने उत्साह के बारे में भी बात की. वीडियो यहां देखें. बता दें, जान्हवी कपूर देवारा: पार्ट 1 के साथ तमिल-तेलुगु डेब्यू करेंगी. वह पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. इस फिल्म में एक और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान विलेन का किरदार निभाएंगे. प्रभास की आदिपुरुष में खलनायक के रूप में सैफ की भूमिका ऑडियंस को पसंद आई.

देवारा: पार्ट 1 में इस कारण से देरी हुई?

रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा: पार्ट 1 की रिलीज डेट बदल दी गई है. वीएफएक्स के अधूरे काम की वजह से ये फिल्म अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई है और मेकर्स इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में देवारा: पार्ट 1 को बड़े पैमाने पर पेश करने के लिए रिलीज डेट अब 5 अप्रैल 2024 कर दी गई है. जल्द ही फिल्म निर्माता इस फिल्म की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले की कोई ऑफिशियल बयान नहीं दी गई है. 

Source : News Nation Bureau

जान्हवी कपूर जान्हवी कपूर साउथ फिल्म जान्हवी कपूर की फिल्म जूनियर एनटीआर स्टारर देवारा ntr devara devara teaser devara movie devara trailer devara part 1 glimpse devara part 1
Advertisment