Sara और Ananya के लिए Janhvi Kapoor के मन में है ये सबकुछ

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बीच हाल ही में जान्हवी ने सारा और अनन्या पांडे संग अपनी दोस्ती पर बात की है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बीच हाल ही में जान्हवी ने सारा और अनन्या पांडे संग अपनी दोस्ती पर बात की है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
sara ali khan janhvi kapoor ananya panday

जान्हवी कपूर ने सारा और अनन्या को लेकर कही ये बात( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. उनकी दोस्ती से कौन वाकिफ नहीं है. वे अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी साथ में उनकी तस्वीरें या वीडियो वायरल होती रहती हैं. जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आती हैं. इस बीच हाल ही में जान्हवी कपूर ने सारा अली खान और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के बारे में बात की है. जिसमें उन्होंने उनके साथ खुद की बॉन्डिंग के बारे में बताया है. साथ ही बताया है कि वो उनके बारे में क्या सोचती हैं.

Advertisment

हाल ही में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor Ananya Panday) ने सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ अपने इक्वेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में इन लोगों से बहुत प्यार करती हूं. वे जो करते हैं और जिस तरह से वे खुद को आगे बढ़ाते हैं, उसका मैं बहुत सम्मान करती हूं. मुझे उनकी कंपनी बहुत अच्छी लगती है. हमने एक दूसरे को इतने लंबे समय से देखा है. मैंने अनन्या को देखा है, वह हमेशा से शनाया (कपूर) की सबसे अच्छी दोस्त रही है, इसलिए मैंने उसे हमेशा अपने आस-पास देखा है."

वहीं, सारा को लेकर एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor Sara Ali Khan) ने कहा, "सारा को मैं छह-सात साल से जानती हूं, जब वो एक्ट्रेस नहीं थी. उसे देखने पर मेरे दिमाग में आता है लंबे बालों वाली छोटी लड़की, जो शनाया के साथ इधर-उधर भागती थी, या सारा जो मुझसे एलए में मिलने आती थी और मुझे डिज्नीलैंड में छोड़ देती थी. मैं वास्तव में उसे पसंद करती हूं और मैं चाहती हूं कि वो अच्छा करे. मुझे लगता है कि वे भी मेरे लिए ऐसा ही चाहते होंगे. हम सभी इंडस्ट्री में अपना अस्तित्व कायम कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि कोई एक ही एक्ट्रेस रहेगी और केवल वही एक्टिंग करेगी."

आपको बता दें कि बीते दिनों सारा और जान्हवी को करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' (Sara Janhvi in Koffee with Karan 7) में देखा गया था. जिस दौरान वे मस्ती करते हुए कई बातें करती दिखे. उनकी कई वीडियो क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आयी थी. 

Sara Ali Khan janhvi Kapoor Koffee With Karan janhvi kapoor flirting janhvi kapoor sara ali khan
Advertisment