हाल ही में अचानक दुनिया से विदा लेने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर मंगलवार को 21 वर्ष की हो गईं। श्रीदेवी चाहती थी कि जाह्नवी के 21वें जन्मदिन पर वह एक सरप्राइज पार्टी दे और उसे स्पेशल महसूस कराए।
जाह्नवी ने अपनी मां की इच्छा का सम्मान करते हुए इस बार अपना जन्मदिन खास लोगों के साथ मनाया। जाह्नवी ने बेहद सादगी से एक ओल्ड एज होम में अपना 21वां जन्मदिन मनाया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोनम कपूर ने खास अंदाज में किया विश
सोनम ने जाह्नवी की मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि आप सबसे मजबूत लड़कियों में से एक हैं, जो आज की युवती है। हैप्पी बर्थडे जान्नू। जाह्नवी कपूर 21वां जन्मदिन।'
इसे भी पढ़ें: ऑस्कर 2018: श्रीदेवी और शशि कपूर समेत इन एक्टर्स को दी गई श्रद्धांजलि
मनीष मल्होत्रा ने ऐसे किया याद
मनीष मल्होत्रा श्रीदेवी के प्रसंदीदा डिजाइनरों में से एक हैं और जाह्न्वी भी कई मौकों पर मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित पोशाक पहने नजर आ चुकी हैं। वहीं डिजाइनर ने मां और बेटी दोनों की तस्वीर जारी की।
उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी प्यारी जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान खुशी, प्यार और मन में शांति बनाए रखे।'
इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटियों को हिम्मत देगी अर्जुन कपूर की ये पोस्ट, बहन अंशुला हुई प्रोटेक्टिव
24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में गिर जाने से दुर्घटनावश मां के निधन के एक सप्ताह बाद बेटी जाह्नवी ने अपने विचार साझा किए हैं।
उन्होंने लिखा, 'अपने जन्मदिन पर मैं आप सबसे सिर्फ एक बात कहूंगी कि अपने माता-पिता से प्यार करें। प्यार महसूस कराने के लिए उन्हें खुशी और समर्पण दें। उन्होंने आपको बनाया है और मैं कहना चाहती हूं कि मेरी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।'
जाह्नवी कपूर करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। अपनी बेटी की पहली फिल्म देखने के लिए श्रीदेवी बहुत उत्साहित थीं।
इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी का 50 साल का बेमिसाल सिनेमाई सफर, सितारों में बिखरी 'चांदनी'
Source : News Nation Bureau